Girls Hostel: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 4 गर्ल्स हॉस्टल का होगा निर्माण, आवंटित हुआ प्लॉट
Girls Hostel: उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में काम करने वाले महिलाओं के लिए गुड न्यूज है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाली महिलाओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में श्रमजीवी महिलाओं के लिए 4 गर्ल्स हॉस्टल (4 Girls Hostel) बनाए जाएंगे। इसमें 1 गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) नोएडा, और बाकी के तीन गर्ल्स हॉस्टल ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे। इसके लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने जमीन का आवंटन कर दिया है। ये जमीन 1 रुपए की लीज पर आवंटित हुई है। दोनों प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड बैठक इस प्रस्ताव को पास किया। ये जमीन स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर केपिटल इंवेस्टमेंट 2024-25 के अंतर्गत दी गई।
ये भी पढ़ेंः Dr Mahesh Sharma: डॉ. महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के लिए सदन में आवाज़ बुलंद की

प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक कामकाजी महिलाओं के लिए प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) और गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में कुल 8 अलग-अलग गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण 31 मार्च 2026 तक पूरा करना है। यूपी सरकार के इस योजना के तहत 4 गर्ल्स हॉस्टल के लिए 26 हजार 560 वर्गमीटर जमीन अर्थात 6.56 एकड़ जमीन निशुल्क देने के लिए कहा गया था। इसमें से प्रत्येक हॉस्टल की क्षमता 500 महिलाओं की होगी। चूकिं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में निशुल्क जमीन आवंटित करने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में एक रुपए प्रतिवर्ष लीज रेंट पर जमीन देने का प्रस्ताव बोर्ड में पेश किया गया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आखिर क्यो पड़ी जरूरत
आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक नगरी है। नोएडा में 7 हजार से ज्यादा फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है। जिसमें 12 लाख से ज्यादा लोग काम करतेते है। ऐसे ही ग्रेटर नोएडा में भी एमएसएमई और बड़ी औद्योगिक इकाईयां है। यहां भी लगभग 3 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां रजिर्स्ड है। जिसमें काम करने वाली महिलाएं ज्यादातर बाहर से आती है। ऐसे में ये हॉस्टल कामकाजी महिलाओं के लिए उपयोगी होंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: शारदा यूनिवर्सिटी से नॉलेज पार्क तक सरपट भागेगी आपकी गाड़ी

बोर्ड बैठक में प्रस्ताव हुआ पास
दोनों प्राधिकरण के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को पास कर लिया है और जमीन महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार विभाग (Child Development Nutrition Department) लखनऊ को आवंटित की गई। ये प्लॉट ए-79 सेक्टर-83 में 3647.09 वर्गमीटर आवंटित किया गया। ये जमीन प्राधिकरण की अधिग्रहीत जमीन है और इस समय खाली हैं। प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी के अनुसार बोर्ड में प्रस्ताव को मंजूरी के बाद जमीन को आवंटित कर दिया गया है। यहां छात्रावास का निर्माण शासन स्तर पर किया जाएगा। प्राधिकरण को सिर्फ जमीन आवंटित करनी थी।
ग्रेटर नोएडा में 3 प्लॉट आवंटित
इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा में भी कामकाजी महिलाओं के लिए 3 गर्ल्स हॉस्टल बनाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने इस पर मंजूरी दे दी है। प्राधिकरण ने इको टेक टू उद्योग विहार में दो प्लॉट (क्षेत्रफल-4503 और 4650 वर्ग मीटर) और इको टेक वन एक्सटेंशन में एक प्लॉट (क्षेत्रफल-11811 वर्ग मीटर) को एक-एक रुपए सालाना की लीज पर देने का फैसला लिया है। इससे रोजगार की तलाश में ग्रेटर नोएडा आने वाली महिलाओं को बड़ी सहूलियत हो जाएगी।

