Bareily: फरियादी को मुर्गा बनाने वाले SDM..देखिए वीडियो

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान के साथ सुजीत सिंह चानी, ख़बरीमीडिया

Udit Pawar SDM: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। एसडीएम साहब कुर्सी पर हैं और फरियादी मुर्गा बना बैठा है। वीडियो यूपी के बरेली का है। जहां मीरगंज के एसडीएम उदित पंवार ने ज़मीन कब्जे की फरियाद लेकर उनके दफ्तर पहुंचे युवक को ही मुर्गा बना दिया। इसके बाद जब तेजी से सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ तब एसडीएम के ऊपर ऐक्शन लिया गया।

ये भी पढ़ें: Noida News: लिफ्ट में फंसी महिला ने कंपनी और सोसाइटी के खिलाफ कराया केस दर्ज

जानिए कौन हैं ये एसडीएम उदित पंवार और क्या है पूरा मामला
उदित पंवार मेरठ के रहने वाले हैं। इन्होंने 10 वीं की पढ़ाई सेंट मेरीज एकेडमी से की और 12 वीं की पढ़ाई दीवान पब्लिक स्कूल से। इसके बाद ये आईआईटी गुहाटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने लगे।

ये भी पढ़ें: Amrapali ड्रीम वैली लिफ़्ट मामले में पहली गिरफ़्तारी
पढ़ाई पूरी करने के बाद उदित ने एक साल बेंगलुरु में रहकर मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब किया। फिर नौकरी में मन न लगने के चलते एग्जाम की प्रिपरेशन करने लगे। दो बार पीसीएस के एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाए, लेकिन तीसरी बार में उन्होंने सफलता हासिल कर ली।

क्या कहना है एसडीएम का
इस पूरे मामले में एसडीएम का कहना है कि ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। हमने किसी से भी मुर्गा बनने को नहीं कहा। एक व्यक्ति अपने आप झुककर अनुचित दबाव डालने लगा। बिना जांच पड़ताल के किसी को भी अवैध कब्जे की पुष्टि होने पर ही कब्जा हटवाया जाता है। विवादित स्थल पर वर्तमान में कब्रिस्तान है। मामले की जांच चल रही है, तथ्यों के आधार पर अगली कार्रवाई होगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi