Ghaziabad

Ghaziabad: हिंडन एयरपोर्ट से 3 और शहरों के लिए फ्लाइट होगी शुरू

उत्तरप्रदेश गाज़ियाबाद दिल्ली NCR बिहार राजस्थान
Spread the love

Ghaziabad: हिंडन एयरपोर्ट से 3 नए शहरों के लिए शुरू होगी फ्लाइट सेवा, पढ़िए पूरी खबर

Ghaziabad News: गाजियाबाद और आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से 3 और शहरों के लिए फ्लाइट सेवा (Flight Services) शुरू होने वाली है। ये शहर हैं वाराणसी, जयपुर और पटना (Patna)। तीनों शहरों के लिए नए महीने की पहली तारीख यानी 1 मई से विमान उड़ान भरेगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस को दोनों उड़ान की अनुमति मिली है। कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Pic Social Media

आपको बता दें कि फरवरी तक हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से पांच शहरों के लिए घरेलू विमान सेवा मिल रही थी। व्यावसायिक उड़ान (Commercial Flight) पर लगे रोक के हटते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने मार्च महीने में सात शहरों के लिए एयरपोर्ट से व्यावसायिक विमान सेवा की शुरुआत की थी। 5 शहरों के लिए घरेलू उड़ान पहले से चल रही थी। अब वाराणसी, जयपुर और पटना के लिए भी इसी कंपनी की तरफ से उड़ान सेवा शुरू की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों..शाहबेरी पर नया अपडेट पढ़ लीजिए

जानें टाइमिंग और किराया

वाराणसी हिंडन एयरपोर्ट से जुड़ने वाला प्रदेश का पहला शहर होगा। वहीं, तीनों उड़ान शुरू होने के बाद हिंडन एयरपोर्ट से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 15 पहुंच जाएगी। सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर काम चल रहा है। 1 मई को सुबह 11:05 बजे वाराणसी से उड़ान शुरू होगी और दोपहर 11:40 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेगी। वापसी में दोपहर 1:35 बजे गाजियाबाद से फ्लाइट निकलेगी और दोपहर 3:10 बजे वाराणसी में उतरेगा। वाराणसी की टिकट 3400 रुपये से शुरू है।

1 मई को ही पटना से सुबह विमान 11:50 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट उतरेगी। वापसी में हिंडन से दोपहर 2:25 उड़ान भरेगा और शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगी। पटना के लिए शुरुआती टिकट 4 हजार रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ेंः Delhi University: DU की एक प्रिंसिपल ने क्लासरूम की गोबर से पुताई की..वजह जान होंगे हैरान

हिंडन एयरपोर्ट से 1 मई की सुबह 7:30 बजे विमान उड़ान भरेगा और सुबह 8:40 बजे जयपुर एयरपोर्ट उतरेगा। वापसी की यात्रा जयपुर से सुबह 9:25 बजे शुरू होगी और 10:35 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर विमान उतरेगा। जयपुर के लिए विमान टिकट की शुरुआती कीमत लगभग 2100 रुपये है।

जम्मू की उड़ान पर असर

नए शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने के साथ ही जम्मू की उड़ान रद्द होने की भी बात सामने आई है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जम्मू के लिए ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है। सूत्रों की माने तो लगभग एक सप्ताह से जम्मू की उड़ान लगातार रद्द चल रही है।