Government Job 2024: विदेश मंत्रालय में मिल रहा ऑफिसर बनने का मौका, बिना परीक्षा होगा चयन, जल्द करें अप्लाई

एजुकेशन जॉब्स - एडमिशन

Government Job 2024: विदेश मंत्रालय में नौकरी ( Government Job) पाने की इच्छा रखते हैं, तो युवाओं को इससे अच्छा अवसर अब शायद ही देखने को मिले। क्योंकि एमईए ने प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स ( पीओई), सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली है।

कैंडिडेट जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे अब विदेश मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mea.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जानकारी के लिए बताते चलें कि विदेश मंत्रालय भर्ती 2024 के जरिए फिलहाल 13 पदों पर बहाली की जानी है। सभी कैंडिडेट्स 14मार्च तक जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को भुवनेश्वर, अगरतला, बेंगलुरु, हैदराबाद, गुवाहाटी, कोलकाता, मुंबई, रायबरेली, रांची में नियुक्त किया जाएगा। ऐसे में यदि आप भी विदेश मंत्रालय में नौकरी पाना चाहते हैं, तो इन बातों की ओर ध्यान दें।

अब जानिए कि कैसे करें अप्लाई

कैंडिडेट विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म को संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ ईमेल, पीएफ एवम पीजी, रूम नंबर 4071, जवाहर लाल नेहरू भवन, विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली के पते पर भेज सकते हैं। वहीं,आवेदन फॉर्म तिथि से पहले aopfsec@mea.gov.in और uspf@mea.gov.in मेल आईडी पर जाकर डिपोजिट कर सकते हैं।

सबसे पहले जानिए कि किन पदों पर होंगी भर्तियां

pic: social media

विदेश मंत्रालय में चयन होने पर ये मिलेगी सैलरी

पीओई:चयन होने पर कैंडिडेट को लेवल 07 के तहत सैलरी दी जाएगी।
सलेक्शन ऑफिसर: जिन भी कैंडिडेट का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें लेवल 08 के तहत नौकरी दी जाएगी।