Gaur City

Gaur City: गौर सिटी में फिर बवाल, लिफ्ट में डॉगी को लेकर युवक से भिड़ी महिला

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Gaur City: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में एक बार फिर लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर विवाद सामने आया है।

Gaur City: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी (Gaur City) में एक बार फिर लिफ्ट में पालतू कुत्ते (Pet Dog) को ले जाने को लेकर विवाद सामने आया है। यह घटना 7th एवेन्यू के एक टावर में हुई, जहां एक युवक अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट (Elevator) में चढ़ने की जिद पर अड़ा रहा, जबकि लिफ्ट में पहले से मौजूद एक बच्चा कुत्ते से डरकर रो रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने स्थानीय निवासियों में आक्रोश पैदा कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…

लिफ्ट में बच्चे की डर से बिगड़ी हालत

वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक मासूम बच्चा लिफ्ट के कोने में खड़ा है और कुत्ते के डर से उसकी हालत खराब हो रही है। बाहर खड़ा युवक, जो कुत्ते के मालिक का भाई बताया जा रहा है, अपने पालतू कुत्ते के साथ उसी लिफ्ट में चढ़ने पर अड़ा हुआ था। युवक का कहना था कि कुत्ते के मुंह पर मजल (muzzle) लगा है, इसलिए कोई खतरा नहीं है। लेकिन बच्चे की डर और बेचैनी को देखते हुए यह जिद संवेदनहीनता का परिचय दे रही थी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: एक युवक के खाते में आए 1 अरब रुपए, बैंक वालों के उड़े होश

महिला और गार्ड ने रोका, फिर भी नहीं माना युवक

घटना के दौरान लिफ्ट के पास मौजूद एक महिला और सिक्योरिटी गार्ड ने युवक को बार-बार समझाने की कोशिश की कि बच्चा डर रहा है और वह दूसरी लिफ्ट का उपयोग कर सकता है। इसके बावजूद, युवक अपनी बात पर अड़ा रहा और बहस करता रहा। यह विवाद इतना बढ़ गया कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने गौड़ सिटी के निवासियों में भारी नाराजगी पैदा की।

Pic Social Media

सोसाइटी में बार-बार हो रहे कुत्तों से जुड़े विवाद

नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसाइटियों (Highrise Societies) में कुत्तों को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। आए दिन कुत्तों को लिफ्ट में ले जाने, बिना मजल के घुमाने, या कुत्तों के काटने जैसे मामलों को लेकर तनाव की स्थिति बन जाती है। गौर सिटी में पहले भी इस तरह के विवाद सामने आ चुके हैं, जिसके चलते निवासियों में असंतोष बढ़ रहा है। इस घटना ने एक बार फिर सोसाइटी में पालतू जानवरों से संबंधित नियमों की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

ये भी पढ़ेंः Supertech EcoVillage-2 के हज़ारों बायर्स की एकजुट आवाज़- “हमें चाहिए सिर्फ़ NBCC

निवासियों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद गौर सिटी (Gaur City) के निवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग इस तरह की असंवेदनशीलता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस मुद्दे को और अधिक चर्चा में ला दिया है, जहां लोग इस तरह के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं और सोसाइटी में पालतू जानवरों के लिए सख्त नियम लागू करने की बात उठा रहे हैं।