दिल्ली एक्सप्रेसवे से अब कनेक्ट होगा गंगा एक्स्प्रेसवे, इन शहरों को मिलेगा बड़ा फायदा

TOP स्टोरी Trending खबरी हिंदी दिल्ली

New Delhi: दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे, मेरठ प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे से लिंक होने जा रहा है और इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि वेस्ट यूपी से प्रयागराज तक का सफर आसान हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अब इसके लिए सही तरह से कर्रवाई करने का आश्वासन दिया हुआ है।

वहीं,मंगलवार को राजधानी लखनऊ में ऊर्जा राज्य मंत्री ( डाक्टर सोमेंद्र तोमर) ने मेरठ के अलग अलग मुद्दों को लेकर सीएम योगी से मुलाकात कर बातचीत की। उन्होंने ये बताया कि मेरठ से लेकर के प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति में है, जिससे पश्चिम को मध्य तक जनता को आने जाने में जरूरी सुविधाएं उपलप्ध हो सकेंगी।

pic: social media

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हो या निजामुद्दीन..इस गैंग से बचकर रहना

दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे का पांचवा चरण भोजपुर से लेकर के हापुड़ रोड को कनेक्ट करेगा। साथ ही इसी में यदि गंगा एक्सप्रेस वे भी कनेक्ट हो जाएगा और भी ज्यादा आसानी होगी।इससे जनता को आवाजाही में आवश्यक सुविधाएं उपलप्ध जो जाएंगी। पांचवे चरण के काम में गंगा एक्सप्रेस वे को सीधे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के साथ भोजपुर हापुड़ मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा।

मंत्री ने सीएम को ये भी बताया कि मेरठ शहर में ट्रैफिक जाम आज भी एक गंभीर समस्या है। वैसे तो दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे एवम मेरठ – बुलंदशहर NH 234 के बाद कनेक्टिविटी बेहतर होती जाएगी। मुख्यमंत्री ने सही तरह के कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।