नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हो या निजामुद्दीन..इस गैंग से बचकर रहना

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: अगर आप भी रेलवे से यात्रा करते हैं तो सावधान हो जाइए। हम आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर एक ऐसा गैंग एक्टिव है जो लगातार यात्रियों को अपना निशाना बना रहा है। रेलवे स्टेशन पर सामने आई है बिजनौरी गैंग की दहशत जो कई यात्रियों को लूट चुका है। बिजनौरी गैंग (Bijnouri Gang) की नजर यात्रियों पर होती है। जैसे ही उन्हें पता चलता है कि इस यात्री के पास पैसा या कीमती सामान है वो ऐसा जाल बनाते हैं कि यात्री खुद ही उनके जाल में फंस जाते हैं। बिजनौरी गैंग की दहशत दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे कई राज्यों में फैली हुई है। बिजनौरी गैंग ने राजधानी दिल्ली के आनंद विहार रेल टर्मिनल (Anand Vihar Rail Terminal) पर एक यात्री से लूट लिए हैं पूरे 50 लाख रुपये।

ये भी पढ़ेंः Delhi: क्या बंद हो जाएगा एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट?

Pic Social Media

बचकर रहें बिजनौरी गैंग से

अगर आप भी यूपी बिहार (UP Bihar) या राजधानी के किसी भी स्टेशन पर ट्रेन से उतर रहे हैं तो सावधान रहिए। बिजनौरी गैंग ने सबसे ज्यादा दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर अपना जाल फैलाया हुआ है। अगर आप या आपके किसी रिश्तेदार का प्लान यात्रा का तो इस गैंग की चाल से सावधान रहिए। कुछ दिन पहले ही इस गैंग ने दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से एक यात्री से करीब 50 लाख रुपये लूट लिए हैं।

रेलवे स्टेशन के आसपास यात्रियों से लूट

बीते 28 नवंबर को गाजीपुर का रहने वाला एक बुजुर्ग कपल दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर उतरा। पति-पत्नी को चांदनी चौक जूलरी खरीदने के लिए जाना था। उनके पास दो बैग थे जिनमें 50 लाख रुपये थे। बस फिर क्या था बिजनौरी गैंग ने इस कपल को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया। इन दोनों ने आनंद विहार स्टेशन पर उतरकर ऑटो लिया। कुछ दूरी पर जाने के बाद ऑटो वाले ने कहा कि ऑटो खराब हो गया है। इतनी देर में एक दूसरा ऑटो वाला वहां पहुंच गया और इन्हें दूसरे ऑटो में जाने के लिए मजबूर करने लगा।

ऑटो में बिठाकर 50 लाख रुपये लूट लिए गए

दूसरे ऑटो में पहले से ही 2 और लोग सवार थे। बुजुर्ग कपल ने उस ऑटो में बैठने से इंकार कर दिया तो चारों ऑटो वालों इनके साथ जबरदस्ती करने लगे। इनका सामान दूसरे ऑटो में डाल दिया और फिर वहां से गायब हो गए। बुजुर्ग दंपत्ति के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं था। उनका पूरा पैसा लूट लिया गया था। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हुई तो सामने आया एक बहुत बड़ा जाल। पर्दाफाश हुआ ऐसे खेल का जो रेलवे स्टेशन के आसपास खेला जा रहा है।

जाल बिछाकर यात्रियों से करते हैं लूट

इस गैंग के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई। सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि आनंद विहार और दूसरे रेलवे स्टेशन पर बिजनौर का एक गैंग एक्टिव है। जो इस तरह पहले भी कई यात्रियों से लूट कर चुका है। इनके लोग अलग-अलग तरफ फैले होते हैं। कोई ऑटो चलाता है, कोई बस में ट्रेन में सवार होता है, कोई स्टेशन पर घूम रहा होता है। जिस यात्री के बारे में उन्हें पूरी जानकारी मिल जाती है कि उसके पास कीमती सामान है ये उसे अलग-अलग तरह से जाल बिछाकर घेर लेते हैं और फिर सामान लूटकर फरार हो जाते हैं।

अलग-अलग राज्यों में छापेमारी के बाद हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने इस गैंग के 5-6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार होने वालों में मोहम्मद शहजाद, शाहिद उर्फ कलवा, जमाल उर्फ फागण, अरशद, ललिता प्रसाद और शमीम शामिल हैं। शमीम दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर है जबकि बाकी सारे बिजनौर के हैं। घटना को अंजाम देने के बाद ये अलग-अलग जगह भाग जाते थे। दिल्ली पुलिस की टीम ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में छापा मारकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 31 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। ये पहले भी कई ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।