Ganesh Chaturthi: वैदिक ज्योतिष में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है।
Ganesh Chaturthi: वैदिक ज्योतिष में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का विशेष महत्व है। इस साल यह त्योहार 27 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेगा। परंपरा के अनुसार पहले दिन घर और बाजारों में गणेश जी की स्थापना की जाएगी। इस बार गणेश चतुर्थी पर 5 दुर्लभ योग सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, प्रीति योग, इंद्र योग और ब्रह्म योग बनने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह संयोग 500 साल बाद बन रहा है और इसका सीधा असर कुछ राशियों पर बेहद शुभ होगा। इन राशियों के जातकों को करियर, कारोबार और निवेश में लाभ मिल सकता है।

इन राशियों की चमकेगी किस्मत
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए पांच ग्रहों का यह दुर्लभ संयोग बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। इस दौरान उनकी आय में जबरदस्त वृद्धि होगी और नए आय स्रोत बनेंगे। निवेश से भी अच्छा लाभ मिलेगा। व्यापारी वर्ग अपनी क्षमता और रचनात्मकता का परिचय देकर अधिक धन कमा पाएंगे। भविष्य के लिए लाभकारी योजनाओं में निवेश का अवसर मिलेगा। इस अवधि में मान-सम्मान बढ़ेगा और धन की सेविंग में भी सफलता मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Mangal Grah: 13 सितंबर से पलट सकती है इन राशियों की किस्मत, मंगल करेंगे शुक्र में प्रवेश
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को यह समय बेहद सकारात्मक रहेगा। उनकी सेहत अच्छी रहेगी और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी। विवाहित लोगों को नए विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं, वहीं दांपत्य जीवन में रोमांस और गहराई बढ़ेगी। व्यापार में अच्छा धनलाभ संभव है और रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे। आत्मविश्वास बढ़ेगा और लोग उनके व्यवहार व मधुर स्वभाव से प्रभावित होंगे।
ये भी पढ़ेंः Vastu Dosh: क्या आप भी दरवाज़े के पीछे कपड़े टांगते हैं, खबर पढ़ लीजिए
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए भी यह दुर्लभ संयोग लाभकारी रहेगा। लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। अचानक आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। इस दौरान किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी और कई चिंताएं कम होंगी। जातक छोटी या बड़ी यात्रा पर भी जा सकते हैं। कार्यस्थल पर सहकर्मियों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को सराहना प्राप्त होगी। इस अवधि में लिए गए कठिन फैसले भी लाभकारी साबित होंगे।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

