पंजाब के 4 जिलों में कोहरे का अलर्ट.. 9 शहरों का तापमान शिमला-धर्मशाला से भी नीचे

पंजाब

Punjab News: पंजाब कई शहरों में ठंड ने एक बार फिर से अपना असर दिखाना शुरु कर दी है। पंजाब (Punjab) को कई जिलों में घनी धुंध देखने को मिल रही है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण प्रदेश में शीतलहर ने जोर पकड़ लिया है और आने वाले दिनों में शहरों के तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। प्रदेश के औसतन तापमान में बीते दिन के मुकाबले 0.6 डिग्री की कमी देखने को मिली है। इसके साथ ही 4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ फरीदकोट सबसे ठंडा जिला रहा।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: 31 मार्च तक किसानों की समस्या हल करने के लिए कमेटी बनी

Pic Social Media

पंजाब के होशियारपुर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और नवां शहर में घनी धुंध देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन दिनों तक धुंध को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत जारी की गई है।
मौसम विभाग ने पंजाब के शहरों के न्यूनतम तापमान का आंकड़ा शेयर किया है, जिसमें 9 जिलों का तापमान शिमला व धर्मशाला से भी कम है। अमृतसर, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट, गुरदासपुर, फिरोजपुर, मोगा और रोपड़ ऐसे जिले हैं, जहां तापमान 4 से 6 डिग्री तक दर्ज किया गया। जबकि, शिमला व धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री दर्ज किया गया है।

पंजाब के शहरों का तापमान

अमृतसर- शहर का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री पहुंच गया है, जबकि अमृतसर बीते दिन 3.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। वहीं, आज धूप खिलेगी और अधिकतम तापमान 20 डिग्री के करीब दर्ज किया जाएगा।
जालंधर- शहर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के करीब दर्ज किया गया। जालंधर के बाहरी इलाकों में सुबह घनी धुंध देखने को मिल रही है। वहीं, आज यहां का अधिकतम तापमान 21 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।
लुधियाना- शहर का न्यूनतम तापमान बीते दिन के मुकाबले 2.7 डिग्री कम दर्ज किया गया। मंगलवार सुबह लुधियाना का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा है। वहीं, आज यहां अधिकतम तापमान 21 डिग्री के करीब बने रहने का अनुमान है।