UP के इस एयरपोर्ट से 30 मार्च तक नहीं उड़ेगी फ्लाइट..जानें क्यों?

उत्तरप्रदेश बिहार

UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) से संचालित इकलौती फ्लाइट को विमानन कंपनी ने 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है। विमानन कंपनी के इस फैसल से न सिर्फ कुशीनगर के लोग बल्कि बिहार के लोगों को भी निराशा है। कुशीनगर से हर रोज राजधानी दिल्ली (Delhi) के लिए उड़ान होती थी। इसके साथ ही वाराणसी प्रयागराज (Varanasi-Prayagraj) और लखनऊ से उड़ान भरने वाले फ्लाइट्स कोहरे के कारण लेट हो रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का बड़ा तोहफ़ा..रोडवेज़ बसों में इन महिलाओं का टिकट फ्री

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः UP के बिजली उपभोक्ताओं की बिल जमा करने की टेंशन ख़त्म..जानें कैसे?
दुनियाभर के बौद्ध अनुयायियों (Buddhist followers) का भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर आना-जाना लगा रहता है। इसे ही ध्यान में रखते हुए कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया गया था। दो साल पहले ही देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। घरेलू उड़ान के तौर पर उड़ान कंपनी स्पाइस जेट का एक विमान दिल्ली से कुशीनगर आता-जाता था। यात्रियों से दोनों ओर की सभी सीट रोज फुल रहती थी। विमानन कंपनी ने बीते 6 नवंबर से किसी कारण से 30 नवंबर तक उड़ान कैसिंल कर दी थी। लोगों को उम्मीद थी की एक दिसंबर से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान चालू होगी लेकिन कंपनी ने दोबारा ईमेल भेजकर एयरपोर्ट अथॉरिटी को 30 मार्च 2024 तक के लिए उड़ान निरस्त कर दी है।

कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द

खराब मौसम के कारण रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे मानकर चल रहा है कि रेल रूटों पर दिसंबर के पहले ही सप्ताह से कोहरा पड़ने लगेगा। यही कारण है कि ट्रेनों को कैंसिल किया जाने लगा है। दिसंबर से फरवरी तक ज्यादातर ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। गुरुवार को रेलवे ने कई और ट्रेनों के निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण, रूट बदलाव की घोषणा कर दी। प्रयागराज संगम-बरेली, कानपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन, प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश हरिद्वार एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ को निरस्त कर दिया गया। जबकि हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, – त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के फेरे घटे हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi