Train Cancel: लखनऊ-बिहार रूट वाली कई ट्रेनें रद्द..देखिए लिस्ट

Trending उत्तरप्रदेश बिहार

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Train Cancel: अगर आप भी लखनऊ-बिहार रुट पर भारतीय रेलवे के जरिए सफर करने का प्लान कर रहे हैं या टिकट बुक करा लिए हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। आपको बता दें कि लखनऊ-बिहार (Lucknow-Bihar) रुट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बुढ़वल – सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसकी वजह से छपरा से लखनऊ होकर पश्चिम की ओर जाने वाली लगभग एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल (Trains Canceled) कर दिया गया है। इस ख़बर में कैंसिल की गई सारी ट्रेनों को लिस्ट हैं। आपको बता दें कि ये ट्रेनें 07 से 19 अक्टूबर के बीच निरस्त रहेंगी।

ये भी पढ़ेंःDelhi से चलेगी स्पेशल ट्रेन, गाजियाबाद में रुकेगी नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल

ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR वाले दें ध्यान नहीं तो कटेगा 10 हजार का चालान

इसके के लिए 07 से 15 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 16 से 19 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉक कार्य पूरा होने के बाद 19 अक्टूबर को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इस अवधि में छपरा (Chhapra) से लखनऊ होकर पश्चिम की ओर जाने वाली लगभग एक दर्जन गाड़ियों का निरस्तीकरण (Train Cancel) किया गया है। वहीं, कई गाड़ियों का मार्ग परितर्वन, रि-शिड्यूलिंग एवं शॉर्ट टर्मिनेशन व शॉर्ट आरिजिनेशन भी किया जाएगा।
ये ट्रेनें हुई कैंसिल
दरभंगा से 12 से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस।
अमृतसर से 14 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस।
अमृतसर से 11 एवं 18 अक्टूबर को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी।
न्यू जलपाईगुड़ी से 13 एवं 20 अक्टूबर को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी।
सहरसा से 15 अक्टूबर को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस।
अमृतसर से 16 अक्टूबर को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस।
कटिहार से 14 अक्टूबर को चलने वाली 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी।
अमृतसर से 16 अक्टूबर को चलने वाली 05733 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी।
छपरा कचहरी से 15 से 19 अक्टूबर तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस।
गोमतीनगर से 16 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस।
जयनगर से 16 से 25 अक्टूबर तक चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।
अमृतसर से 15 से 19 अक्टूबर, तक चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।
जयनगर से 17 अक्टूबर को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।
अमृतसर से 23 अक्टूबर को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।
ग्वालियर से 11 से 19 अक्टूबर तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस।
बरौनी से 12 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस।
लखनऊ जंक्शन से 16 से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस।
पाटलिपुत्र से 16 से 18 अक्टूबर तक चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस।
न्यू जलपाईगुड़ी से 18 अक्टूबर को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस।
अमृतसर से 13 अक्टूबर को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi