Flat

Flat: गाजियाबाद में कहां मिल रहे हैं 35 लाख के 3 BHK फ्लैट, मेट्रो से सिर्फ़ 2km दूर

Trending गाज़ियाबाद
Spread the love

Flat: राजधानी क्षेत्र में जहां प्रॉपर्टी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं मिडिल क्लास परिवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है।

Flat News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर (NCR) में जहां संपत्ति की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने मध्यम वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक आकर्षक प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस योजना के तहत गाजियाबाद (Ghaziabad) में 35 लाख रुपये से भी कम कीमत पर 3BHK फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा। यदि भुगतान दो महीने के अंदर पूरा कर लिया जाए तो 15 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

UPAVP की किफायती सपना-2 योजना

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने गाजियाबाद के मंडोला विहार में ‘पहले आओ-पहले पाओ’ आधार पर किफायती आवासीय स्कीम लॉन्च की है। सपना-2 नाम की इस योजना में 3BHK फ्लैट्स की कीमत 34.28 लाख रुपये से शुरू होकर 38 लाख रुपये तक है। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा 30 अक्टूबर से उपलब्ध है और बुकिंग 31 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी।

जानिए प्रोजेक्ट की खासियत

मंडोला विहार की सपना-2 योजना में G+3 मल्टीस्टोरी फ्लैट्स बनाए गए हैं, यानी ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन मंजिलें। कुल 225 यूनिट्स हैं, जिनमें प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 86.04 वर्गमीटर (लगभग 926.13 वर्गफुट) है। अनुमानित कीमत 34.48 लाख रुपये से शुरू होकर 38 लाख रुपये के आसपास है।

जल्द भुगतान पर बंपर डिस्काउंट

योजना में तेज भुगतान करने वालों को बड़ा फायदा है। यदि 60 दिनों के अंदर पूरा भुगतान कर दिया जाए तो 15 प्रतिशत छूट मिलेगी, यानी 35 लाख का फ्लैट मात्र 33 लाख में पड़ सकता है (करीब 5 लाख की बचत)। दो-तीन महीने में भुगतान पर 10 प्रतिशत छूट मिलेगी, जिससे 35 लाख का फ्लैट लगभग 31.5 लाख में उपलब्ध हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Youtube: यूट्यूबर्स की बड़ी परेशानी YouTube ने सॉल्व कर दी

आसान बुकिंग और पजेशन

बुकिंग मात्र 5 प्रतिशत राशि से हो जाएगी, जिसके बाद फ्लैट आपके नाम हो जाएगा। सामान्य खरीदारों को कुल 50 प्रतिशत भुगतान पर पजेशन मिलेगा, जबकि सरकारी कर्मचारियों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को सिर्फ 25 प्रतिशत राशि पर ही कब्जा दे दिया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कैसे करें आवेदन?

‘सपना-2’ हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक खरीदार उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) की आधिकारिक वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वेबसाइट पर ‘किफायती आवासीय योजना – सपना-2, मंडोला विहार, गाजियाबाद’ नाम से एक सेक्शन दिया गया है। इस सेक्शन में जाकर आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना, जरूरी दस्तावेज अपलोड करना और बुकिंग अमाउंट (फ्लैट कीमत का 5%) ऑनलाइन जमा करना होगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: आने वाले 3 दिन चारमूर्ति पर लगेगा भयंकर जाम, जानिए क्यों?

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आवेदक को एक आवेदन नंबर (Application ID) प्राप्त होगा, जिसे भविष्य में भुगतान और अलॉटमेंट प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल किया जाएगा।