लंदन पढ़ने गया था किसान का बेटा..टेम्स नदी में तैरती मिली बॉडी

Trending दिल्ली

Indian Student Found In London River: मीतकुमार पटेल नाम का छात्र सितंबर में हायर स्टडीज (Higher Studies) के लिए ब्रिटेन आया था। जहां वह 17 नवंबर से ही लापता बताया जा रहा था। वहीं टेम्स नदी (River Thames) में उसकी लाश तैरती हुई मिली। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Delhi के सैंकड़ों परिवार का टूटा सपना..इस सोसायटी की बिल्डिंग टूटेगी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः पाक़िस्तान की नापाक साज़िश..घाटी को दहलाने का प्लान
आपको बता दें कि ब्रिटेन (Britain) में पिछले महीने लापता हुआ एक भारतीय छात्र यहां टेम्स नदी में मृत पाया गया है। पुलिस ने बताया कि मीतकुमार पटेल (Meetkumar Patel) नाम का छात्र सितंबर में हायर स्टडीज के लिए ब्रिटेन आया था। जहां वह 17 नवंबर से ही लापता बताया जा रहा था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस को 21 नवंबर को पूर्वी लंदन के कैनरी घाट क्षेत्र के निकट टेम्स नदी में उसका शव मिला।

19 सितंबर 2023 को पढ़ाई के लिए गए थे ब्रिटेन

पुलिस ने बताया है कि इस मामले को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है। मीतकुमार पटेल 23 वर्षीय एक युवक थे। जो 19 सितंबर 2023 को उच्च अध्ययन (Higher Study) के लिए ब्रिटेन आये थे।

मितकुमार किसान परिवार से थे

मितकुमार एक किसान (Farmer) परिवार से थे। और गांव में रहा करते थे। वह 17 नवंबर 2023 से लापता थे। अब 21 नवंबर को पुलिस को उनका शव मिला है। यह हम सभी के लिए दुखद है। हमने उनके परिवार की मदद के लिए पैसा जुटाने और उनके शव को भारत भेजने का भी फैसला किया गया है।

Pic Social Media

रिश्तेदार धन जुटाने के लिए चला रहे अभियान

धनराशि भारत में मीतकुमार के परिवार को सुरक्षित रूप से हस्तांतरित की जाएगी। इवनिंग स्टैंडर्ड (Evening Standard) अखबार के मुताबिक छात्र को शेफील्ड हॉलम विश्वविद्यालय में डिग्री और अमेजन में अंशकालिक नौकरी शुरू करने के लिए 20 नवंबर को शेफील्ड जाना था। वह सुबह की सैर पर गये थे और जब वह लंदन (London) में स्थित अपने घर नहीं लौटे, तो उनके रिश्तेदारों ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी। मीतकुमार के रिश्तेदार पार्थ पटेल मदद के वास्ते धनराशि जुटाने के लिए एक ऑनलाइन अभियान गो फंड मी शुरू किया है।

सुबह की सैर पर गए थे मीतकुमार

वहीं इवनिंग स्टैंडर्ड अखबार की खबर के मुताबिक छात्र को शेफील्ड हॉलम विश्वविद्यालय (Sheffield Hallam University) में डिग्री और अमेजन में अंशकालिक नौकरी शुरू करने के लिए 20 नवंबर को शेफील्ड जाना था। लेकिन वह सुबह की सैर पर गये थे। इसके बाद जब वह लंदन में स्थित अपने घर नहीं लौटे। घर नहीं लौटने पर उनके रिश्तेदारों ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद उनका शव टेम्स नदी में बरामद हुआ।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi