CBSE बोर्ड एग्ज़ाम- 10th-12th को लेकर बड़ा अपडेट

TOP स्टोरी Trending

CBSE class 10th, 12th Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। एक तरफ जहां लाखों छात्र बेसब्री से अपने बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल (CBSE Board Exam Timetable) का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सीबीएसई बोर्ड ने बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब कोई डिवीजन (Division) या डिस्टिंक्शन (Distinction) नहीं दिए जाएं का फैसला लिया है। इसके मुताबिक अगर स्टूडेंट पांच से अधिक पेपर देगा तो उसके बेस्ट फाइव सब्जेक्ट तय करने का फैसला छात्र के संबंधित स्कूल या संस्थान को होगा।
ये भी पढ़ेंः कोरोना की तरह भारत पर अटैक सकती है चीन की बीमारी..जानें कैसे बचेंगे?

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः 8 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं यूपी के CM योगी..वजह जान लीजिये

बेस्ड फाइव स्कोर स्कूल देंगे

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सान्याम भारद्वाज ने कहा कि कुल मिलाकर कोई श्रेणी, विशेष योग्यता या कुल प्राप्तांक नहीं दिए जाएंगे। अगर किसी अभ्यर्थी ने पांच से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान या नियोक्ता, उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है। भारद्वाज ने आगे कहा कि सीबीएसई बोर्ड अंक प्रतिशत की गणना नहीं करता, उसकी घोषणा नहीं करता या सूचना नहीं देता है। उन्होंने बताया कि यदि उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए अंक प्रतिशत आवश्यक है तो गणना प्रवेश देने वाले संस्थान या नियोक्ता द्वारा की जा सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले, सीबीएसई स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के उद्देश्य से वरीयता सूची जारी करने की परिपाटी भी समाप्त कर चुका है।

सीबीएसई बोर्ड टॉपर कोई नहीं

सीबीएसई बोर्ड पिछले कुछ साल से सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट की लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। बोर्ड ने इसके पीछे का तर्क देते हुए कहा था कि ऐसा स्टूडेंट के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए किया गया है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शेड्यूल 2024

इस सत्र में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से किया जाना है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही दिन 15 फरवरी से शुरू होने वाली है, जो अप्रैल तक चलेंगी। हालांकि बोर्ड ने अब तक कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं किया है। वहीं सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होने वाली है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi