Expressway

Expressway: नोएडा-दिल्ली से हरियाणा जाने वाले सावधान! इस एक्सप्रेसवे पर Toll के नाम पर अवैध वसूली!

Trending दिल्ली नोएडा हरियाणा
Spread the love

Expressway: नोएडा और दिल्ली से हरियाणा की ओर सफर करने वाले वाहन चालकों को इस एक्सप्रेसवे पर सतर्क रहने की जरूरत है।

Expressway News: नोएडा और दिल्ली से हरियाणा की ओर सफर (Journey) करने वाले वाहन चालकों को इस एक्सप्रेसवे (Expressway) पर सतर्क रहने की जरूरत है। यहां टोल टैक्स (Toll Tax) के नाम पर अवैध वसूली का बड़ा मामला सामने आया है। स्कैनर खराब होने की वजह से कुछ किलोमीटर चलने वाले वाहन चालकों से भी पूरे 135 किलोमीटर का टोल टैक्स वसूला जा रहा है। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

आपको बता दें कि कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) पर वाहन चालकों से अवैध टोल वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं। खराब स्कैनरों के कारण कम दूरी तय करने वाले चालकों से भी पूरे 135 किलोमीटर का टोल शुल्क वसूला जा रहा है। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) को बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो समस्या का समाधान हो रहा है और न ही वाहन चालकों को रिफंड मिल रहा है। रोजाना लाखों रुपये की अवैध वसूली से चालक परेशान हैं।

स्कैनर खराब, वसूला जा रहा पूरा टोल

केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) पर दिल्ली-वडोदरा, सोहना, तावडू और मानेसर जैसे इंटरचेंजों पर मानव रहित टोल बूथों के स्कैनर काम नहीं कर रहे हैं। इसके चलते पलवल से कम दूरी तय करने वाले वाहन चालकों से कुंडली तक के 135 किलोमीटर का टोल वसूला जा रहा है। उदाहरण के तौर पर, पलवल से दिल्ली-वडोदरा इंटरचेंज तक की 20 किलोमीटर की दूरी के लिए कार चालकों से 40 रुपये के बजाय 280 रुपये काटे जा रहे हैं। भारी वाहनों के साथ भी यही समस्या है।

ये भी पढ़ेंः School Fee: नर्सरी की स्कूल फीस 21 हज़ार रुपये महीना, पूरी डिटेल पढ़िए

फास्टैग से गलत वसूली, रिफंड में देरी

टोल बूथों पर बैरिकेड न होने से चालक बिना रुके गुजर जाते हैं, लेकिन स्कैनर काम न करने के कारण उनके फास्टैग खातों से गलत राशि कटने का मैसेज बाद में आता है। कई चालक शिकायत नहीं करते, और जो करते हैं, उनके पैसे रिफंड नहीं किए जा रहे। ओमेक्स सिटी के भविष्य डागर ने बताया कि वह नियमित रूप से दिल्ली-वडोदरा इंटरचेंज तक का सफर करते हैं, लेकिन उनके खाते से 280 रुपये काटे जा रहे हैं। उनकी शिकायतों का कोई जवाब नहीं मिला। इसी तरह, चालक सुनील रावत ने कहा कि यह समस्या महीनों से चल रही है, और शिकायत करने वालों को भी रिफंड नहीं मिलता।

रोजाना 60 हजार वाहनों की आवाजाही

135.6 किलोमीटर लंबे केएमपी एक्सप्रेसवे पर रोजाना करीब 60 हजार वाहन चलते हैं। एचएसआईआईडीसी कारों से 1.61 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल वसूलती है। पूरे रास्ते (कुंडली से पलवल) के लिए कार चालकों से 280 रुपये लिए जाते हैं। लेकिन, पलवल से मानेसर (55 किमी) या दिल्ली-वडोदरा इंटरचेंज (20 किमी) जैसे छोटे रास्तों के लिए भी पूरा टोल वसूलने की शिकायतें आम हैं।

एचएसआईआईडीसी का दावा, जल्द समाधान

एचएसआईआईडीसी के अधिकारी प्रवीण (Praveen) ने कहा कि स्कैनरों की खराबी का मुद्दा उनके संज्ञान में है। स्कैनर लगाने वाली कंपनी ने दावा किया था कि 60-70 किमी/घंटा की रफ्तार पर भी स्कैनिंग होगी, लेकिन यह सही से काम नहीं कर रहा। इससे वाहनों की एंट्री रजिस्टर नहीं हो रही, और कुंडली तक का टोल कट रहा है। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर रिफंड की प्रक्रिया चल रही है, और कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान करने का दावा किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Earthquake: ये सरकारी ऐप देगा भूकंप की चेतावनी, नाम जान लीजिए

जानिए क्या है चालकों की मांग?

वाहन चालक टोल (Toll) वसूली में पारदर्शिता और गलत कटौती की राशि तुरंत रिफंड करने की मांग कर रहे हैं। इस अवैध वसूली ने नोएडा, दिल्ली और हरियाणा के बीच सफर करने वाले चालकों में नाराजगी पैदा की है।