Delhi के मथुरा रोड-आउटर रिंग रोड पर सफ़र करने वाले..पहले यें खबर पढ़ लीजिए

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: राजधानी दिल्ली के मथुरा रोड-आउटर रिंग रोड (Mathura Road-Outer Ring Road) पर सफर करने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि इन दिनों मथुरा रोड (Mathura Road) पर लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड पर वाहन चालकों को करीब सवा चार किलोमीटर का सफर तय करने में 50 मिनट का समय लग जा रहा है। इससे आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) पर दिनभर वाहनों के पहिये थमे रहे। पीडब्ल्यूडी (PWD) की ओर से शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सड़क के आधे हिस्से को खोद दिया गया।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा के ये 19 गांव बनेंगे स्मार्ट..यीडा देगी शहर जैसी सुविधा

Pic Social Media

एक महीने से टूटी हुई थी सड़क

आश्रम चौक से मथुरा रोड पर दिल्ली जल बोर्ड के एसटीपी प्लांट तक भीषण जाम देखने को मिला। वाहन चालकों को लगभग सवा चार किलोमीटर का सफर तय करने में 50 मिनट लग गए। मथुरा रोड पर दिल्ली जल बोर्ड के एसटीपी प्लांट के पास पिछले एक महीने से सड़क टूटी हुई थी। इससे हरदिन जाम जैसी स्थिति बन जाती थी। लोक निर्माण विभाग (PWD) की तरफ से शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सड़क के आधे हिस्से को खोद दिया गया। इसके बाद यहां पर सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

इस कारण वाहन चालक दिनभर जाम में ही फंसे रहे। एसटीपी प्लांट (STP Plant) के सामने जिस सड़क पर मरम्मत का काम चल रहा था, वह मात्र 70 मीटर की थी। इस सड़क को बनाने का काम सुबह करीब साढ़े दस बजे शुरू हुआ था। हालत यह रही कि देर शाम तक काम को पूरा नहीं किया गया। इसी वजह से रात तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा। मनोज कुमार, मुख्य अभियंता, दक्षिणी जोन पीडब्ल्यूडी ने कहा कि मथुरा रोड पर पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क बनाने के काम के बारे में जानकारी नहीं है। इसके बारे में पता किया जाएगा।

ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली का सफ़र आसान..वरदान बनेगा ये अंडरपास

Pic Social Media

आउटर रिंग रोड पर वाहनें की लंबी कतार

मथुरा रोड पर जाम लग जाने के कारण आउटर रिंग रोड पर दिनभर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। डीएनडी और सराय काले खां से आने वाले वाहन चालक, जिन्हें फरीदाबाद जाना था, वह दिनभर जाम में ही फंसे रहे। इसके साथ ही जिन लोगों को नोएडा जाना था, वह भी जाम में फंस गए।

दिनभर जाम में फसे रहे लोग

हैरानी की बात यह है कि वाहन चालकों और सफर करने वालों को दिनभर जाम से जूझना पड़ा, लेकिन इस दौरान आश्रम से लेकर मथुरा रोड एसटीपी प्लांट तक किसी भी जगह ट्रैफिक पुलिस के कर्मी नजर नहीं आए। पूरे रास्ते में किसी भी जगह पुलिस ने जाम को खुलवाने का प्रयास भी नहीं किया।

चंदर कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात, दक्षिण दिल्ली ने कहा कि मथुरा रोड पर निर्माण कार्य चल रहा था। इस वजह से यातायात बाधित हो गया था। इसे लेकर इंटरनेट मीडिया पर एडवाइजरी जारी की गई थी।