दिल्ली में सभी को मिलेगा घर..DDA की मेगा फ्लैट योजना का ब्लू प्रिंट तैयार

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: राजधानी दिल्ली में 20 लाख से ज्यादा फ्लैटों का निर्माण होने जा रहा है। दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA की लैंडपूलिंग पॉलिसी (Landpooling Policy) के तहत 20 लाख से ज्यादा फ्लैट को बनाया जाएगा। आने वाले दो सालों के अंदर इन फ्लैटों का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। DDA को उम्मीद है कि एक से डेढ़ वर्ष में सभी जोन में संघ (Consortium) के गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद ये संघ चरणबद्ध तरीके से सभी जोन में फ्लैटों का निर्माण शुरू कर देंगे। डीडीए ने सभी जोन में जमीन मालिकों को संघ का गठन करने के लिए तात्कालिक और अंतिम नोटिस भेजने शुरू कर दिए है।
ये भी पढ़ेंः UP के इस एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 2 लूप..इन लोगों को होगा फ़ायदा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-दिल्ली से मेरठ-बुलंदशहर जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर
डीडीए के उपाध्यक्ष सुभासीष पन्डा ने बताया कि लैंडपूलिंग नीति के तहत जमीन मालिक कई लोगों के साथ मिलकर संघ बनाएंगे। सभी जोन में एक से डेढ़ वर्ष में संघ का गठन होने की उम्मीद है। दो वर्ष के अंदर सभी जोन में फ्लैटों का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसमें डीडीए की 40 फीसदी और जमीन मालिक की 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

इस तरह बनाए गए जोन

पी-2 जोन बख्तावरपुर गांव से आगे तिग्गीपुर व आसपास के क्षेत्र में

एन जोन नरेला, बवाना और कंझावला क्षेत्र में बनाया गया है

एल जोन द्वारका और नजफगढ़ के पीछे ढांसा बॉर्डर तक

के-1 व के-2 जोन द्वारका और वसंतकुंज के आसपास के क्षेत्र में
जे जोन को घिटोरनी और आसपास के क्षेत्र में बनाया गया है

क्या होगी फ्लैट की संभावित कीमत

ईडब्ल्यूएस फ्लेट- 11 लाख से 35 लाख रुपए तक एक कमरे का फ्लैट की शुरुआत 30 लाख से होगी तो वहीं दो कमरे का फ्लैट की कीमत 1 करोड़ रुपए से शुरुआत होगी। तीन कमरों का फ्लेट की कीमत 1.5 करोड़ रुपए से शुरुआत चार कमरों का फ्लैट-2 करोड़ रुपए से शुरुआत होगी।

लग्जरी फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन शुरू

दिल्ली में दो हजार से अधिक लग्जरी फ्लेटों के लिए गुरुवार से पंजीकरण शुरू हो गया है। डीडीए की वेबसाइट पर 2500 रुपये में जीएसटी के साथ फ्लैट के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। यह शुल्क वापस नहीं होगा। पहली बार ई-नीलामी के जरिए इन फ्लैटों की बिक्री होगी। डीडीए ने इनके लिए बयाना राशि नर्धारित की है। दो कमरों के एमआईजी फ्लैटों के लिए 10 लाख रुपये, तीन कमरों के एचआईजी फ्लैटों के लिए 15 लाख रुपये, चार कमरों के सुपर एचआईजी फ्लैटों के लिए 20 लाख रुपये और पांच कमरे के पेंटहाउस के लिए 25 लाख का बयाना देना होगा।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi