‘भारत एक्सप्रेस’ को रफ्तार देंगे अनुज कुमार

दिल्ली NCR

HNN न्यूज़ में जिम्मेदारी निभा रहे पत्रकार अनुज कुमार ने नई पारी की शुरुआत की है। अनुज भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल से जुड़ गए हैं। अनुज को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ खेल बीट भी मिली है। खबरों पर दमदार और बारीक पकड़ रखने वाले अनुज ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ें: हिंदुस्तान टाइम्स लखनऊ के नए बॉस से मिलिए

HNN से पहले अनुज ANB NATIONAL- NATIONAL VOICE – LIVE TODAY – HINDI KHABAR – NEWS24-और DD न्यूज़ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें: नए सफर पर एंकर अपूर्वा श्री..यहां आएंगी नज़र

ख़बरीमीडिया की तरफ से अनुज कुमार को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Anuj kumar-Bharat Express-HNN News-khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism