विश्व क्रिकेट (World Cricket) में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Andersen) क्रिकेट से संन्यास को घोसणा कर दी है। अब एंडरसन इंग्लैंड (England) के लिए सिर्फ एक और टेस्ट जो वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेला जाएगा उसमें खेलते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ेः T20 WC से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, NZ के इस खतरनाक खिलाड़ी ने लिए संन्यास
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
पहले रिपोर्ट्स आई थी कि इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने उन्हें साफ कर दिया है कि टीम अब भविष्य के ओर देख रही है। खबर थी कि एंडरसन इस इंग्लिश समर के बाद संन्यास लेंगे। इंग्लैंड को इस समय 6 टेस्ट खेलने हैं। लेकिन एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लिश समर के पहले ही टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे। यह मुकाबला 10 जुलाई से शुरू होगा।
जेम्स एंडरसन (James Andersen) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बस यह कहने के लिए एक नोट की लॉर्ड्स में गर्मियों का पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा। अपने देश के लिए खेलते हुए ये 20 साल बहुत ही अद्भुत रहे हैं। मैंने उस गेम को खेलते हुए शानदार पल बिताए हैं, जो मुझे बचपन से पसंद है। इंग्लैंड के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर जाना मैं बहुत मिस करूंगा। मैं जानता हूं कि अब दूसरों को उनके सपनों को साकार करने देने का यह सही समय है।
एंडरसन ने कहा कि अपनी फैमिली और माता-पिता के प्यार और समर्थन के बिना मैं यह नहीं कर पाता। उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। उन खिलाड़ियों और कोचों को भी धन्यवाद जिन्होंने इस काम को बेस्ट बनाया। मैं आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए उत्साहित हूं। जिन्होंने मुझे सालों तक सपोर्ट किया है। उन सभी का भी मैं धन्यवाद करता हं। यह बहुत मायने रखता है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: लखनऊ की कप्तानी छोड़ेंगे केएल राहुल, इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला
एंडरसन ने मई 2003 में शुरू हुए अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी20 के साथ 187 टेस्ट खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट के साथ सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में वह शेन वार्न (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद तीसरे स्थान पर है। अपने आखिरी टेस्ट में वह 9 विकेट लेते हैं तो शेन वॉर्न को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।इसके अलावा एंडरसन ने 194 वनडे में 269 विकेट और 19 टी20 में 18 विकेट लिए है।