वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा

क्रिकेट WC खेल

Australia Vs West Indies: पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में क्लीनस्वीप (Cleansweep) करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट (Test) में जोरदार शुरुआत किया है। 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया (Australia) गई। वेस्टइंडीज की पहले टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 188 रन (Run) ही बना सकी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 59 रन बनाए है।

ये भी पढ़ेः हार्दिक, तिलक- रिंकू के लिए खतरा बने शिवम दुबे, WC की रेस में सबसे आगे

Pic Social Media

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम पहली एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड (Record) बनाया जो आज से पहले कभी भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में देखने को नहीं मिला था। इस मैच में जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं। ये टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के इतिहास में पहला मौका था जब प्लेइंग 11 में 4 ऐसे गेंदबाज एक-साथ खेल रहे थे जिनके नाम टेस्ट में 250 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में ये नजारा पहले कभी भी देखने को नहीं मिला था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 4-4 विकेट लिए तो वहीं मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को एक एक विकेट मिली।

Pic Social Media

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के लिए ये चारों गेंदबाज (Bowler) काफी लंबे समय से टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे है और नाथन लियोन ने 126 मैच में 510 विकेट लिए है तो मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 86 टेस्ट में 346 विकेट लिए है। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 59 टेस्ट में 262 विकेट और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने 67 टेस्ट में 253 विकेट लिए है।