उभरते पत्रकारों को मिलेगा सिम्मी मरवाहा सम्मान..ऐसे करें आवेदन

Trending पंजाब

उभरते पत्रकारों को सिम्मी मरवाहा सम्मान (Simmi Marwaha Samman) मिलेगा। सिम्मी मरवाहा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 21वां सिम्मी मरवाहा युवा पत्रकार सम्मान दिवस 03 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को प्रेस क्लब सेक्टर 27बी चंडीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। ऐसे करें आवेदन…
ये भी पढ़ेः Punjab: जालंधर वासियों को 283 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट का तोहफा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट की प्रबंध न्यासी राजिंदर रोज़ी (Trustee Rajinder Rozy) (कवियत्री) ने बताया कि यह सम्मान प्रिंट, इल्कट्रानिक, वेब मीडिया, छायाकार और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में मॉस कॉम कॉरेस्पोंडेंस टॉपर को शुद्ध चांदी के सम्मान चिन्ह देकर प्रदान किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

इसके लिए ट्रस्ट ने युवा पत्रकारों से आवेदन मांगे है। जो कि 25 मार्च 2024 तक भेजे जा सकते है। ऐसे युवा पत्रकार जिनके द्वारा साल 2023 में अपनी कलम के जरिए ऐसा कार्य किया गया हो, जिसका समाज, प्रशासन, सरकार पर असर हुआ हो इसके लिए ट्रस्ट के ईमेल आईडी SMCTINDIA5@GMAIL.COM पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए 98722-03478 पर संपर्क कर सकते है।

गौरतलब है कि सिम्मी मरवाहा पत्रकार थी। जिनका 24 वर्ष की आयु में चंडीगढ़ (Chandigarh) में 22 साल पहले 22 मार्च 2003 को हुए सड़क हादसे में निधन हो गया था। जिसके बाद उनके चाहने वालो द्वारा इस ट्रस्ट की स्थापना कर यह सम्मान दिवस आयोजित करने का सिलसिला शुरु किया गया। जो बदस्तूर जारी है। 03 अप्रैल को सिम्मी मरवाहा के जन्मदिवस पर यह वार्षिक आयोजन होता आ रहा है। ट्रस्ट अभी तक 20 सालो में देश भर से 62 पत्रकारों को सम्मानित कर चुका है।