Delhi से 50 किलोमीटर के अंदर घूमने की बेस्ट जगहें देख लीजिए

Life Style TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR बिजनेस

दिल्ली (Delhi) घूमने की जैसे ही बात आती है, तो हमारे सामने सबसे पहले कनॉट प्लेस और चांदनी चौक की सुंदरता और चहल-पहल वाला माहौल, हौज खास की नाईट लाइफ दिखाई देती है. लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली से बाहर भी ऐसी खूबसूरत और सुन्दर जगहें हैं, जिन्हें आप सकते हैं.
ऐसे में आज हम आपको दिल्ली के आस-पास के खास जगहों के बारे में बताएंगें जो दिल्ली से मात्रा दो-तीन घंटे दूर है. जिन्हें आप फेमिली या फ्रेंड्स के साथ विजिट कर सकते हैं.

दमदमा झील – DamDam Lake In Hindi

दमदमा झील दिल्ली ( Delhi) के पास सबसे बेहतरीन एडवेंचर जगहों में से एक है. दमदमा झील अरावली पहाड़ियों के पास स्थित है. दमदमा झील हरियाणा की सबसे सुन्दर झीलों में से एक है. दिल्ली या एनसीआर में रहते हैं तो यहाँ घूमने जा सकते हैं. ये झील एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे नौका विहार, कयाकिंग, फिशिंग, पैरासेलिंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, एयर हॉट बैलूनिंग आदि के लिए सबसे अच्छी है. ये इतना फेमोस है कि इसके पास कई सारे रिसोर्ट और रेस्टॉरेनेट हैं.

pic: social media

असोला भट्टी वन्यजीव अभ्यारण – Asola Bhatti Wildlife Sanctuary In Hindi

दिल्ली के बहुत करीब है ये अभ्यारण। यहाँ पर आप तरह – तरह के बर्ड्स को और सरीसृपों को उनके प्राकर्तिक आवास में देख सकते हैं. फोटोग्राफी का शौख रखते हैं तो आप यहाँ विजिट कर सकते हैं. यहाँ पर आपको पक्षियों की 190 से भी ज्यादा प्रजातियां और तितली की 80 प्रजाति देखने को मिल जाएँगी। दिल्ली से मात्र 22 किलोमीटर ये दूर है.

pic: social media

छत्तरपुर – Chattarpur

तीर्थ यात्रा पसंद है तो छत्तरपुर घूम सकते हैं. ये मंदिर देवी कात्यायनी जी को समर्पित है. छत्तरपुर मंदिर का निर्माण सन 1974 में किया गया था. यहाँ पर बाबा संत नागपाल जी का भी एक मंदिर है.ये मंदिर पूरा का पूरा संगमरमर का बना हुआ है. इस मंदिर के चारों और खूबसूरत बगीचे और लॉन है. दिल्ली से छत्तरपुर मात्र 15 किलोमीटर ही दूर है.

pic: social media

ओखला पक्षी सैंक्चुअरी – Okhala Bird Sanctuary In Hindi

नेचर से प्यार है और पक्षियों को देखना पसंद करते हैं तो ओखला पक्षी सैंक्चुअरी जरूर जाएँ. यहाँ पर घूमने का प्लान कर रखा है तो सर्दियों के मौसम में तो एक बार जरूर विजिट करें. यहाँ पर आपको वाइट कलर के गिद्ध, बैकाल टील, बेयर पोचार्ड, सरस क्रेन, ब्लू थ्रोट सहित अन्य पक्षी प्रजातियां मिल जाएंगी. दिल्ली से ओखला पक्षी सैंक्चुअरी मात्र 16 किलोमीटर दूर है.

pic: social media

तुगलगबाद किला – Tughlaqabad Fort

ये किला 14 शताब्दी में बना था, इसे तुगलग वंश के गयास उद दीन तुगलग के द्वारा 14 वीं शताब्दी में बनवाया गया था. इसमें कई सारे दरवाजे, झीलें, हॉल और अंडरग्राउंड सुरंगें मौजूद है. दिल्ली से ये करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित है. यहाँ पर कई सारी कब्रें भी है.

pic: social media

धौज – Dhauj

धौज में आपको कई सारी एडवेंचरउस एक्टिविटीज करने को मिलेंगी. यदि आप वीकेंड में कुछ रोमांच करने कि सोच रहे हैं तो धौज आ सकते हैं. धौज आपके लिए परफेक्ट जगह है. यहाँ पर रॉक क्लाइम्बिंग, साइकिलिंग जैसी कई सारी गतिविधियों को कर सकते हैं.दिल्ली से धौज करीब 45 किलोमीटर दूर है.

pic: social media