UP में बिजली उपभोक्ता घर बैठे निकाल सकेंगे बिजली बिल..पढ़िए प्रॉसेस

Trending उत्तरप्रदेश

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
UP News:
यूपी में बिजली उपभोक्ता घर बैठे बिजली बिल निकाल सकेंगे। ऊर्जा विभाग (Department of Energy) की ओर से बिजली बिल को लेकर तमाम समस्याओं के निपटारे के लिए ट्रस्ट बिलिंग की पहल की गई है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः यूपी में बेटियों को मिलेंगे 50 हज़ार..जानिए कैसे?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः UP के इन 5 एक्सप्रेसवे किनारे ज़मीन रखने वालों की होगी चाँदी
आपको बता दें कि विद्युत निगम के करीब दो लाख उपभोक्ता ट्रस्ट बिलिंग सुविधा (Trust Billing Facility) के तहत घर बैठे बिजली बिल निकाल सकेंगे। इसके लिए यूपीपीसीएल की कंज्यूमर एप या विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत रविवार से कर दी गई है। यह सुविधा घरेलू उपभोक्ताओं के साथ वाणिज्य श्रेणी में 9 किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को मिल सकेगी।

यूपीपीसीएल ने यह एप को लांच किया

यूपीपीसीएल ने लखनऊ में एप को लांच किया है। इसके बाद विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं से इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर स्वयं मीटर की रीडिंग (Meter Reading) और कुछ बेसिक जानकारी अपलोड कर बिजली का बिल निकाल सकेंगे। इस व्यवस्था से आए दिन बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत काफी हद तक दूर हो जाएगी।

घर बैठे बिल बना सकेंगे सभी लोग

ट्रस्ट बिलिंग को लेकर ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) ने बताया कि इससे प्रदेश के 3.28 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा। और वे आसानी से घर बैठकर अपना बिल उपभोक्ता बना पाएंगे। ट्रस्ट बिलिंग के तहत घरेलू व वाणिज्यिक श्रेणी के 9 किलोवाट भार तक के कस्टमर को ट्रस्ट बिलिंग की सुविधा दी जाएगी। विभागीय वेबसाइट या कंज्यूमर ऐप पर महीने में केवल एक बार मीटर रीडिंग दर्ज कर सकेंगे।

जानिए कैसे बनाएं अपने बिजली का बिल

ट्रस्ट बिलिंग के तहत सेल्फ बिल जनरेशन के लिए उपभोक्ताओं को यूपीपीसीएल की वेबसाइट www.uppcl.org अथवा www.upenergy.in पर लॉगिन करना होगा। वेबसाइट का पेज खुलने पर कंज्यूमर कॉर्नर में जाकर सेल्फ बिल जनरेशन को क्लिक कर उसे लॉगिन कर रजिस्टर्ड करें। इसके बाद विद्युत कनेक्शन, खाता संबंधी जानकारी और वर्तमान मीटर रीडिंग व पिछले महीने की मीटर रीडिंग दर्ज करें।

24 से 48 घंटे में उपभोक्ता का बिल जनरेट हो जाएगा

इसके अलावा यूपीपीसीएल की नव निर्मित मोबाईल कंज्यूमर ऐप (UPPCL Consumer APP) को एपल एप स्टोर अथवा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लॉगिन करना होगा। यह मोबाइल एप्लिकेशन उपभोक्ताओं की सेवाओं के लिए नई बनाई गई है। इस पर लॉगिन के बाद सेल्फ बिल जनरेशन (Self Bill Generation) का विकल्प मिलेगा। पूरी प्रक्रिया के बाद 24 से 48 घंटे में उपभोक्ता का बिल जनरेट हो जाएगा। जिसकी जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड ई-मेल के जरिए मिल जाएगी।

गलत मीटर रीडिंग देने पर डेढ़ गुणा होगी वसूली

ट्रस्ट बिलिंग की वास्तविकता की जांच के लिए विभाग द्वारा कभी-कभी उपभोक्ता के परिसर (Premises) में जाकर मीटर की सही रीडिंग की जांच की जाएगी। इस दौरान उपभोक्ता द्वारा पोर्टल पर स्वयं दर्ज कराए गई मीटर रीडिंग और वास्तविक मीटर रीडिंग में अंतर पाए जाने पर बिल का डेढ़ गुना चार्ज वसूला जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi