editor guild of india job vacancy

Editors Guild of India दे रहा है नौकरी का मौका

TV जॉब्स
Spread the love

देश में संपादकों की शीर्ष संस्था ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ (Editors Guild Of India) ने अपने दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए एग्जिक्यूटिव और रिसर्च असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। चयनित उम्मीदवार को गिल्ड के विभिन्न प्रशासनिक, शोध और इवेंट से जुड़े कार्यों में सहयोग करना होगा।

ये भी पढ़ें: Media Job: नवभारत टाइम्स को स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट की जरुरत

इसके तहत गिल्ड की कार्यकारी समिति और अन्य समितियों की बैठकें आयोजित करने में सहयोग करने के साथ-साथ लॉजिस्टिक्स संभालना, मिनट्स तैयार करना और फॉलो-अप सुनिश्चित करना होगा। इसके अलावा वेबसाइट अपडेट करना और सोशल मीडिया हैंडल करना, मीडिया और जनता को जोड़ने के लिए न्यूजलेटर व सोशल मीडिया पोस्ट तैयार करना, जैसे काम संभालने होंगे।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे, दो रिफरेंस और एक कवर लेटर के साथ info@editorsguild.in पर भेज सकते हैं। सब्जेक्ट लाइन में ‘Executive and Research Assistant’ का उल्लेख करना न भूलें। इस बारे में ज्यादा जानकारी ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ की वेबसाइट से ले सकते हैं। ‘एडिटर्स गिल्ड’ की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।