गाड़ी चलाने वाले सावधान! Noida की ये सड़क धंस गई

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Nodia News: नोएडा में प्राधिकरण के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लाखों लोगों के आने जाने वाली सड़क अचानक 15 फीट से भी ज्यादा धंस गई है । हालांकि सड़क धसने से कोई हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था।

बताया जा रहा है कि नोएडा सेक्टर 18 से 27 को जाने वाली सीवर व पानी की डीप पाइप लाइन फटने से लीकेज था। इस वजह से सड़क पर अंदर से कटान हो गया। इस कारण ये धंस गई। इसमें पानी भरा हुआ दिख रहा है।

नोएडा(Nodia) के मास्टर प्लान नंबर-2 पर करीब 15 फीट से ज्यादा की सड़क का हिस्सा अचानक धंस गया। खबर के मुताबिक सड़क बनाने में ठेकेदार की ओर से की गई लापरवाही के कारण यह घटना हुई।

ये भी पढ़ेंः Noida: पुलिस कमिश्नर ने कई चौकी इंचार्ज पर गिराई गाज़

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida से गाज़ियाबाद..टेंशन फ्री..क्योंकि चलने वाली है..

यह शहर की मुख्य सड़कों में एक है। इस रास्ते प्रतिदिन लाखों लोगों का आना-जाना रहता है। इसी सड़क पर शहर का पहला एलिवेटेड रोड भी बनाया गया है। जिस पर रोजाना लाखों की संख्या में वाहन आते जाते है।
डीपीएस स्कूल के ठीक सामने धंसी सड़क
आपको बता दें कि सेक्टर-18 की ओर जाते समय डीपीएस स्कूल (DPS School) के ठीक सामने गोलाकार आकार में करीब 15 फीट से ज्यादा की सड़क धंस गई।
ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट
सड़क धसने के बाद वहां मौजूद लोगों ने स्कूल का बेरीकेड लगाकार रास्ते को बंद किया। फिलहाल यातायात को एक लेन से निकाला जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि रविवार देर रात धंसी थी। रोड धंसने की जानकारी प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे। बताया जा रहा है कि सेक्टर-27 को जाने वाली सीवर व पानी की डीप पाइप लाइन फंटने से लीकेज था। इस वजह से सड़क पर अंदर से कटान हो गया। इस कारण ये धंस गई। इसमें पानी भरा हुआ दिख रहा है।

पूरे मामले की स्ट्रक्चरल जांच की जाएगी। आखिर यह सड़क धंसी क्यों? यह रोड आगे डीएससी और अंडरपास के जरिये नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस को कनेक्ट करती है। पीक आवर में यहां भारी यातायात का दबाव रहता है। आपको बता दें कि इससे पहले भी नोएडा में सड़क धंसने की घटना होती रही है, लेकिन वह सभी घटनाएं परियोजनाओं के निर्माण के दौरान हुई है। इसमें सबसे ज्यादा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सड़क धंसी। जिसे बाद में यातायात को डायवर्ट कर ठीक किया जाता रहा। पहली बार है नोएडा की एमपी-2 मार्ग का इतना बड़ा हिस्सा धंसा हो। इससे यातायात प्रभावित है।

देखिए वीडियो

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi