Tijori Ke Upay: खाली नहीं होने देना चाहते हैं अपनी तिजोरी, तो रोज करें ये काम

Trending Vastu-homes

Tijori Ke Upay: वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) में कई सारी चीजों के बारे में खुलकर बताया गया है। ये चीजें व्यक्ति कि मुसीबतों और परेशानियों को हल कर सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपनी जेब में यदि इन छोटी छोटी चीजों को आप रखते हैं तो व्यक्ति को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं।
ऐसे में वास्तु के अनुसार, घर में तिजोरी को रखने का सही तरीका और स्थान क्या होना चाहिए।

जानिए कि किस जगह में होना चाहिए तिजोरी

वास्तु शास्त्र में अपनी तिजोरी या धन रखने वाली अलमारी को रखने के लिए भी सही दिशा के बारे में वर्णन किया गया है। वास्तु में इस बात का जिक्र किया गया है कि तिजोरी को दक्षिण – पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए। अपने लॉकर को उस ओर रखें की उसका दरवाजा किस ओर खुलना चाहिए और इसका सही स्थान क्या होना चाहिए।

इन बातों का रखें विषेश ध्यान

आप अपने तिजोरी में भगवान जी की प्रतिमा भी स्थापित कर सकते हैं। यदि ऐसा करते हैं तो व्यक्ति कि तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी। लेकिन इसके साथ इस बात का भी खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि नियमित रूप से भगवान की प्रतिमा को।तिजोरी से निकाल कर साफ करें और नियमित रूप से इनकी पूजा करें। तभी आपको इसका लाभ मिल सकता है।

तिजोरी में रखनी चाहिए ये चीजें

देवी देवताओं की मूर्ति के साथ ही तिजोरी में कुछ और चीजों को रखना शुभ और अच्छा माना जाता है। हिंदू धर्म में सुपारी को धार्मिक अनुष्ठान में खास तरह से प्रयोग किया जाता है। पूजा की पूर्ण और अखंडित सुपारी को गौरी – गणेश का रूप माना जाता है। ऐसे में आप पूजा पाठ करके तिजोरी में रख सकते हैं।

pic: social media

कौन कौन से वास्तु के उपायों को करना चाहिए

वास्तु के अनुसार, अपनी तिजोरी को अंदर से लाल रंग से रंगना चाहिए। वहीं, जेवर जेवरात आदि आदि चीजों के लिए पीले रंग के डिब्बे का इस्तेमाल आप सभी लोग कर सकते हैं। यदि कोई ऐसा करता है तो धन से जुड़ी सारी समस्याएं खत्म हो सकती हैं।