Key Vastu Tips: इस दिशा में न रखें घर की चाबी, आ सकता है दुर्भाग्य, जानें चाबी रखने का सही स्थान

Trending Vastu-homes

Key Vastu Tips: अक्सर आपने देखा कि ऑफिस या कहीं बाहर से आने के बाद घर की चाबी या वाहन की चाबी को इधर उधर रख देते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) में हर एक चीज रखने कि सही दिशा के बारे में बताया गया है। जिसके कारण हमारे जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है। यदि आपने भी अपने घर की चाबी या ऑफिस की चाबी को यहां वहां रख देते हैं , तो आज ही अपने आदतों को बदलें।

जानिए चाबी से जुड़ी इन आदतों के बारे में, जो आपको आज ही बदल लेनी चाहिए:

वास्तु के अनुसार हम जिस जगह भी चाबी रखते हैं, वे बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। ज्यादातर लोग अपने घर में चाबियों को ऐसी जगह रख देते हैं, जहां पर वे आसानी से उन्हें ढूंढने में सक्षम हों। वास्तु के अनुसार घर में चाबी सकारात्मक ऊर्जा या नकारात्मक ऊर्जा को उत्पन्न करती हैं। जानेंगे सही दिशा के बारे में, जहां पर चाबियां रखनी चाहिए:

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आपको भूलकर भी चाबियां ड्राइंग रूम में नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि यदि घर की चाबी को ड्राइंग रूम में रख देते हैं तो बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की नजर इन चाबियों के उपर रहेगी। इससे आपके विकास में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस कारण भूलकर भी ड्राइंग रूम में चाबी को न रखें।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की रसोई का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से होता है। इसलिए आपको किचन में भी चाबियां नहीं रखनी चाहिए। यदि रखा जाए तो स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं आपको झेलनी पड़ सकती हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर का स्थान बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। इसलिए पूजा घर में चाबी रखने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर आप पूजा कक्ष में चाबी लेने के लिए ऐसे ही चले जाते हैं, तो भगवान आपसे नाराज भी हो सकते हैं।

इसलिए चाबी रखने के शुभ दिशाओं के बारे में आपको जान लेना चाहिए, क्योंकि कहा जाता है कि पश्चिम दिशा में चाबी रखना अत्यंत शुभ होता है। चाबी रखने के लिए लकड़ी का स्टैंड कमरे के उत्तर या पूर्व कोने में रखना चाहिए। ऐसे आपको चमत्कारिक फल प्राप्त होगा।

चाबी के स्टैंड को आप उत्तर या पूर्व भाग में रखें, तभी आपको बेहतरीन फल मिलेंगे। इसके अलावा जिन भी चाबियों का इस्तेमाल आप नहीं करते हैं उन्हें कभी भी ताले में बंद करके न रखें। क्योंकि इससे आपको आर्थिक समृद्धि में बढ़ोतरी नहीं होगी।