फ्लाइट में भूलकर न ले जाएं ये चीजें, 90% यात्रियों के लिए बन जाती है मुसीबत

Life Style Trending बिजनेस

फॉरेन यानी कि विदेश में रहने वाला हर भारतीय अपने देश के खान – पान को खाने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक रहता है। वहीं, विदेशी बाजारों में भारतीय खान पान और फूड आइटम्स की उपलप्धता न होने के कारण से वे अपनी इस चाहत को चाह कर भी पूरा नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में प्रवासी भारतीय जब भी भारत आते जाते रहते हैं,तो उनकी यही कोशिश होती है कि वापस जाते समय वे अपने पसंदीदा भारतीय खाने और फूड आइटम भी अपने साथ ही लेकर जाएं। इन्हीं खाद्य सामग्रियों में तेल, घी और आचार जैसे फूड आइटम्स शामिल हैं।

इस कोशिश के चलते, प्रवासी भारतीयों के सामने सबसे बड़ा सवाल ये होता है की क्या जहाज की कंपनियां उनको ऐसा करने की इजाजत देंगी। क्या वे घी,तेल और आचार जैसे फूड आइटम्स के साथ लेकर के जहाज में ट्रैवल कर सकते हैं?

इस बारे में ज्यादा नॉलेज न होने के कारण इन सवालों के उत्तर कई जगह भी ढूंढने की कोशिश करते हैं। कुछ इसी तरह के अटपटे से क्वेश्चन को भारतीयों ने “कोरा” नामक वेबसाइट में ढूंढने की कोशिश की है।

कोरा पर लोगों ने दिए कई तरह के अतरंगी जवाब

दरअसल, एक लड़के ने लिखा कि जी, बिल्कुल घी लेकर हम हवाई जहाज में ट्रैवल करने जा सकते हैं। लेकिन बस और ट्रेन की तरह हाथ में डिब्बे को साथ लटकाकर नहीं। इसके लिए कोल्ड ड्रिंक की 1- 2 लीटर वाली खाली बोतल में घी भरकर दो दिन पहले फ्रिज में रख दें। अगले दिन आप घी को आराम से ले जा सकते हैं।

अब जानिए की घी और तेल को लेकर कहते हैं एविएशन
सिक्योरिटी रूल्स

मुंबई सहित दिल्ली एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रहे सीआईएसएफ के उपमहानिरीक्षक श्रीकांत किशोर जी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की इसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिक्योरिटी गाइडलाइन है। जिसमें लिक्विड, एरोजोल और जेल को लेकर मानक निर्धारित किए गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार, कोई भी पैसेंजर 100 एमएल से ज्यादा से अधिक लिक्विड लेकर एयरक्राफ्ट में प्रवेश नहीं कर सकता है। यानी आप 100 एमएल तक कोई भी लिक्विड लेकर एयरक्राफ्ट में बोर्ड इन कर सकते हैं।

एयरक्राफ्ट में ये वस्तुएं भी हैं प्रतिबंधित

सीआईएसएफ के उपमहानिरीक्षक श्रीकांत किशोर के अनुसार घी, तेल और आचार की तरह कई अन्य फूड आइटम हैं। जिनको लेकर यात्रियों के मन में सवाल रहते हैं। कई बार सवाल का सही जवाब नहीं होने पर उन्हें अपने खाने का सामान एयरपोर्ट पर ही छोड़ने को मजबूर होना पड़ता है।

प्रतिबंधित अन्य फूड आइटम में सूखा नारियल भी शामिल है। इसके अलावा अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों में पटाखे, माचिस, स्प्रे, पेंट, कपूर और लाइटर शामिल है।