Diwali 2023: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं खुश तो दिवाली के दिन चढ़ाएं ये फूल

Life Style Trending Vastu-homes

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Diwali Vastu Tips: दिवाली के शुभ दिन में मां लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से ऐसी मान्यता है कि घर में सभी तरह की नकारात्मकता दूर हो जाती है। ऐसे में पूजा के दौरान लोग कई तरह के फूल को भी अर्पित करते हैं। लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि एक ऐसा फूल होता है जो मां लक्ष्मी जी का बहुत खास होता है। इस चमत्कारी फूल का नाम कमल है। दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के उपर यदि कमल का फूल चढ़ाया जाता है, तो इससे हर तरह की नेगेटिविटी दूर हो जाती है और चारों तरफ पॉजिटिविटी ही रहती है।

जानिए दिवाली के दिन कमल के फूल को चढ़ाने के लाभ
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मानें तो मां लक्ष्मी जी का दूसरा नाम कमला और कमलासना भी है। इसका मतलब है कमल के ऊपर विराजमान होने वाली। कमल के फूल की सबसे खास बात ये होती है कि ये चाहे कीचड़ में ही क्यों न खिलता हो लेकिन ये अपनी पवित्रता बनाए रखता है। इसलिए मां लक्ष्मी जी को कमल का फूल जरूर अर्पित करें।

Pic: Social Media

पापों से दिलाता है मुक्ति
दिवाली के पूजन में मां लक्ष्मी जी को कमल का फूल जरूर अर्पित करने की सुविधा होती है। क्योंकि मान्यता अनुसार देवी लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करके सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। वहीं, घर में सुख समृद्धि आती है। इसलिए दिवाली के शुभ अवसर में मां लक्ष्मी को कमल का फूल जरूर अर्पित करें।

नेगेटिविटी को करें दूर
दिवाली के दिन कमल के फूल मां लक्ष्मी जी और गणेश जी को अर्पित करने से नेगेटिविटी दूर हो जाती है। इस फूल को ध्यान से मां लक्ष्मी जी को अर्पित जरूर करना चाहिए।

ज्ञान की होती है बढ़ोतरी
मान्यता अनुसार कमल का फूल पुष्प देवी लक्ष्मी जी को अर्पित करने से व्यक्ति के ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। साथ ही धन का भी लाभ मिलता है। जिस व्यक्ति की बुद्धि निर्मल होती है उसे मां लक्ष्मी जी की विषेश कृपा प्राप्त होती है।

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2023: धनतेरस पर भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें..सुख-शांति छीनेगी!

Pic: Social Media

भगवान विष्णु जी होते हैं प्रसन्न
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी गणेश जी को कमल का फूल अर्पित करने से भगवान विष्णु जी खुश होते हैं। क्योंकि भगवान विष्णु जी के हाथों में चक्र, गदा, शंख और कमल का फूल विराजमान होता है। कमल का फूल हाथ में होने से देवी लक्ष्मी भी प्रश्न होती हैं। इसलिए कमल के फूल को जरूर चढ़ाएं।

READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News