Dengue: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में डेंगू और मलेरिया का कहर लगातार बढ़ रहा है।
Dengue: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में डेंगू और मलेरिया (Dengue And Malaria) का कहर लगातार बढ़ रहा है। बता दें कि शुक्रवार और शनिवार को डेंगू के 14 नए मरीज सामने आए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जनवरी से अब तक जिले में डेंगू के 76 और मलेरिया के 85 मरीज मिल चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर…

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज
जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति (Shruti Kirti) ने कहा कि डेंगू और मलेरिया के मरीज लगातार रिपोर्ट हो रहे हैं। शुक्रवार और शनिवार को सात-सात मरीज सामने आए। इनमें से दो मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: फ्लैट बायर्स के 4.84 करोड़ बकाये पर इस बिल्डर का ऑफिस सील
17 हाउसिंग सोसायटी में मिला मच्छरों का लार्वा
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की कई हाउसिंग सोसायटियों का निरीक्षण किया। इस दौरान जगह-जगह मच्छरों के लार्वा पाए गए। इसके बाद 17 सोसायटियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज-1, अजनारा होम्स, अर्थकॉन कासा, आस्था ग्रीन, गैलेक्सी वेगा, स्टेलर वन, रॉयल नेस्ट और नोएडा की आम्रपाली प्लेटिनम (सेक्टर-119) सोसायटी शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में 2 दिन से पानी नहीं, 600 परिवार बेहाल
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी और अपील
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और सोसायटी (Society) में जलभराव न होने दें। कूलर, गमले और छत पर रखे बर्तनों की नियमित सफाई करें। विभाग ने चेतावनी दी है कि छोटी सी लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है और डेंगू-मलेरिया का प्रसार तेज हो सकता है।

