दिल्ली से देहरादून..जानिए नया एक्सप्रेसवे किन रास्तों से होकर गुजरेगा?

उत्तराखंड दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi Dehradun Expressway: राजधानी दिल्ली से देहरादून जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली और देहरादून के बीच बन रहे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) के पहले चरण का काम 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन इस पर सफर करने के लिए लोगों को दो महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida- ग्रेटर नोएडा में चुनाव के दौरान वोट करने वाले बुजुर्गों को ख़ास सुविधा

Pic Social Media

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) के पहले चरण का काम आखिरी दौर में पहुंच गया है। अक्षरधाम से बागपत के खेकड़ा तक पहले हिस्से में 31 किलोमीटर लंबे दो पैकेज में बनाया जा रहा है।

90 फीसदी से काम हुआ पूरा

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) का 90 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने मई के अंत तक तैयार करने का लक्ष्य रखा है। NHAI के अधिकारियों के अनुसार यातायात खुलने के लिए मध्य जून तक इंतजार करना पड़ सकता है। पहले चरण का काम 15 मई तक पूरा होने के बाद फिर ट्रायल रन एक सप्ताह तक चलेगा। इसके बाद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से मंजूरी मिलते ही इसपर यातायात शुरू हो जाएगा।

ये भी पढे़ंः दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से सफ़र करने वाले..बड़ी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

पूर्वी दिल्ली के लोगों को होगा फायदा

इस एक्सप्रेसवे के पहले चरण में यातायात खुलने से पूर्वी दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। खासकर अक्षरधाम से गाजियाबाद के लोनी और बागपत के खेकड़ा तक पहुंचना आसान होगा। एक्सप्रेस के तैयार हो जाने से जाम से काफी राहत मिलेगी। इस समय देहारदून जाने के लिए दिल्ली-सहारनपुर मार्ग से जाना पड़ता है। इस सफर में छह से सात घंटे लगते हैं।

ईस्टरन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होगा कनेक्ट

आपको बता दें कि पहले चरण का काम पूरा होने पर दिल्ली-मेरठ और ईस्टरन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे सीधे कनेक्ट हो जाएगा, चूंकि देहरादून एक्सप्रेसवे अक्षरधाम में मेरठ एक्सप्रेसवे से शुरू हो रहा है। जो खेकड़ा में ईस्टर्न पेरिफेरल को कनेक्ट करेगा।

नवंबर तक शुरू हो जाएगा एक्सप्रेसवे

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) को लेकर माना जा रहा है कि इसी साल के नवंबर तक वाहनों का सीधे आवगमन देहरादून तक शुरू हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 30 हजार पैसेंजरपर कार यूनिट वाहनों का दबाव कम होने की उम्मीद है। इसके बाद सोनीपत की तरफ से आने वाले माल वाहन भी सीधे एक्सप्रेसवे से दिल्ली आ सकेंगे।