Corona: कोविड के नए वेरिएंट से नोएडा से कर्नाटक तक हड़कंप..अब तक इतनी मौत

Trending उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Covid-19 JN.1 Cases: कोविड-19 के नए वेरिएंट मामले लगातार सामने आ रहे है। नोएडा से कर्नाटक (Noida To Karnataka) तक हड़कंप मच गया है। नोएडा में कोरोना के 2 और मरीज मिले है। वहीं कर्नाटक में 34 मामले दर्ज किए गए है। जिसमें 3 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना (Corona) वायरस की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में एक दिन में 115 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग (Sample Genome Sequencing) के लिए भेजे हैं। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 कितना खतरनाक..एम्स के पूर्व डायरेक्टर से जानिए

Pic Social Media

नोएडा से कर्नाटक तक हड़कंप मच गया है। यूपी के नोएडा में कोरोना के 2 और मरीज मिले हैं। दोनों ने एक निजी अस्पताल में जांच कराई थी। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल ने मरीजों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर जानकारी दी है। दोनों मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग (Sample Genome Sequencing) के लिए भेजे गए हैं।

नोएडा समेत पूरे जनपद में कोविड-19 को लेकर अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने मरीजों से संपर्क किया है। सभी में मामूली लक्षण हैं। नोएडा समेत पूरे जनपद में कोविड-19 को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड प्रोटोकॉल को अपनाए जाने की अपील की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोलकाता से लौटे एक व्यक्ति को खांसी, बुखार के लक्षण थे। उन्होंने एक प्राइवेट अस्पताल में जाकर जांच कराई तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनके अलावा एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों की उम्र 50 वर्ष से अधिक है। 4 महीने बाद नेपाल से लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके 2 दिन बाद दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सक्रिय केसों की संख्या 3 हो गई है।

नए जेएन.1 वेरिएंट से 3 लोगों की मौत भी हुई

कर्नाटक (Karnataka) के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा विभाग के अनुसार प्रदेश में जेएन.1 वेरिएंट के कुल 34 मामलों का पता चला है। इनमें से 20 मामले बेंगलुरु में, 4 मामले मैसूरु में, 3 मामले मांड्या में और एक-एक मामला रामनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, कोडागु और चामराजा नगरा से सामने आया है। नए जेएन.1 वैरिएंट के चलते इन मरीजों में 3 लोगों की मौत भी हुई है।

वहीं केरल की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 115 नए कोविड-19 वेरिएंट (New Covid-19 Variants) के मामले सामने आए है। इसके साथ ही राज्य में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,749 हो गई है। लेकिन पिछले 24 घंटों में राज्य में वायरस से किसी की मौत की सूचना नहीं मिली।

Pic Social Media

स्वास्थ्य विभाग सतर्क

देश (Country) में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आने के बाद एक बार लोग दहशत में हैं। लेकिन अभी तक शहर में नए वेरिएंट के मामले सामने नहीं आए हैं। वेरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए हैं। टेस्ट रिपोर्ट अभी स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है। बुखार, सर्दी, खांसी, के गंभीर मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। शासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

नोएडा में कोरोना के केस दर्ज होने लगे

स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही निर्देश जारी करते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (ILI) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन से बीमार मरीजों की कोविड-19 जांच करने के लिए कहा है। 4 महीने बाद एक बार फिर नोएडा में कोरोना के केस दर्ज होने लगे हैं।

देश में कोरोना के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 (New sub-variant JN.1) का केस पहले ही मिल चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग नए वेरिएंट की पुष्टि में देर नहीं करना चाह रहा है। कोरोना पॉजिटिव तीनों मरीजों के वेरिएंट का पता करने के लिए सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

विशेषज्ञों ने बताया है कि विश्व स्तर (World Level) पर मामलों में बढ़ोतरी से पता चलता है कि जेएन. 1 एक ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट है। जो मजबूत इम्यूनिटी वालों को भी आसानी से संक्रमित कर सकता है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) ने इसे यूएस में सबसे तेजी से बढ़ने वाला वेरिएंट बताया है।