डार्क ज़ोन में दिल्ली-NCR..जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Air Pollution: देश की राजधानी की हवा जहरीली होती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 6 प्रमुख शहर डार्क रेड जोन (Dark Red Zone) में चले गए हैं। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में चारों तरफ आसमान में धुंध ही धुंध नजर आ रही है। आलम यह हो गया है कि लोगों को सीने और आंखों में जलन की भी शिकायत होने लगी है। दमा, खांसी, सांस, ह्रदय रोग और टीवी के मरीजों की हालत और नाजुक है। एनसीआर में सुबह से धुंध छाई हुई है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida में आलीशन होटल बनाने के लिए प्लॉट की स्कीम

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-नोएडा..जहरीली हवा ने तोड़ा सालों का रिकॉर्ड..ये रहा प्रदूषण मीटर

आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में स्मॉग की चादर छाई रही। प्रदूषण मापक एप समीर के अनुसार कल ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 485 और नोएडा का एक्यूआई 441 दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली की एक्यूआई 375, गाजियाबाद (Ghaziabad) की 418, फरीदाबाद (Faridabad) की 458, गुरुग्राम की 366 दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के अधिकारियों ने कहा है कि हवा की रफ्तार धीमी होने के चलते एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।
प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि वायु प्रदूषण को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के नियमों न मानने पर लगभग 300 स्थलों पर छापेमारी कर एक करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है। नोएडा प्राधिकरण प्रदूषण विभाग तथा पुलिस के अधिकारी प्रदूषण को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। प्रदूषण को रोकने के लिए नोएडा में जगह-जगह स्प्रिंकल की सहायता से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। कई जगह नोएडा में स्मोक गन लगाए गए हैं।
दिल्ली में बीते कल 07 बजे AQI 460 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। बता दें, सुबह सात बजे तक दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 400 से ज्यादा दर्ज किया गया। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए ही GRAP-III लागू हो चुका है। GRAP-III के तहत दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी कंस्ट्रक्शन के काम, पत्थर तोड़ने और खनन को रोकने के निर्देश जारी हो गए हैं।
नोएडा गाजियाबाद का क्या है हाल
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। 03 नवंबर की सुबह 7 बजे तक के आंकड़ों के मुतिबाक, अलीपुर में AQI 439 दर्ज किया गया। वहीं, आईटीओ पर AQI 433 दर्ज किया गया। बात अगर एनसीआर की करें तो नोएडा के सेक्टर 62 इलाके में AQI 483 दर्ज किया गया। गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में AQI 391 दर्ज किया गया।
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का हाल
दिल्ली के इलाके AQI
अशोक विहार – 430 (गंभीर)
बवाना- 496 (गंभीर)
बुराड़ी क्रॉसिंग- 463 (गंभीर)
द्वारका सेक्टर 8- 480 (गंभीर)
आईजीआई एयरपोर्ट- 473 (गंभीर)
जहांगीरपुरी- 491 (गंभीर)
बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi