Delhi Metro: गोकुलपुरी हादसे में दिल्‍ली मेट्रो देगी 25 लाख रुपये मुआवजा, दोषी अफ़सर नपेंगे

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi Metro: गोकुलपुरी हादसे को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि दिल्‍ली मेट्रो बीते कुछ सालों में कई हादसे हो चुके हैं। पिंक लाइन पर गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन (Gokulpuri Metro Station) पर हुआ हादसा एक बार फिर लोगों को डरा दिया है। मेट्रो स्‍टेशन (Metro station) की दीवार गिरने से घायल हुए 5 लोगों में से एक की मौत भी हो गई है। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने मृतक के परिजनों के लिए 25 लाख रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में देने का फैसला किया है। बता दें कि इस घटना को लेकर डीएमआरसी के कई कर्मचारियों को सस्‍पेंड भी कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में कारोबारी के बेटे की हत्या के बाद सड़क पर संग्राम


आपको बता दें कि बृहस्‍पतिवार की सुबह 11 बजे के आसपास प्लेटफॉर्म की ओर स्टेशन की दीवार का एक हिस्सा सड़क पर आ गिरा। जिसकी चपेट में आने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन इसी दौरान घायलों में से एक की मृत्‍यु हो गई। इस घटना के बाद ट्रैफिक प्रभावित न हो इसके लिए एक घंटे के भीतर तत्काल सड़क से मलबा हटवाया गया। वहीं डीएमआरसी के दो अधिकारियों, एक प्रबंधक और सिविल विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) को जांच लंबित रहने तक तत्काल सस्‍पेंड कर दिया गया और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा कार्यकारी निदेशक\सिविल\ओएंडएम हालात का जायजा लेने के लिए साइट पर पहुंचे।

ये दिया जाएगा मुआवजा

डीएमआरसी ने जानकारी दी कि इस हादसे में जिसे मामूली चोटें आई हैं उन्‍हें 1 लाख रुपये, गंभीर चोट होने पर 5 लाख रुपये और मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा। सिर्फ यही नहीं डीएमआरसी के अधिकारी अस्पताल में हैं और घायलों को हरसंभव सहायता देने की कोशिश कर रहे हैं।

Pic Social Media

सिंगल लाइन पर चल रही मेट्रो

इस घटना की पूरी जानकारी मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) के साथ शेयर की गई है। जांच जारी है। वहीं यात्रियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए मौजपुर से शिव विहार तक के छोटे हिस्से पर ट्रेन सेवाओं को गोकुलपुरी स्टेशन पर अप प्लेटफॉर्म की ओर गिरे हुए हिस्से की देखभाल के लिए सिंगल लाइन पर चलाया जा रहा है, जिसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। बता दें कि पिंक लाइन के बाकी हिस्सों पर ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं डीएमआरसी भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी उपाय करने के लिए जांच भी कर रहा है। गोकुलपुरी में हुए हादसे को लेकर डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, डॉ. विकास कुमार ने डीएमआरसी के सभी संबंधित विभागों को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में जोरदार सुरक्षा जांच करने के आदेश जारी किए हैं।

दो महीने में दूसरी बार बढ़ाया मुआवजा

इस हादसे से लगभग डेढ़ महीने पहले पहले इंद्रलोक मेट्रो स्‍टेशन पर एक महिला यात्री की साड़ी ट्रेन में फंसने और काफी दूर तक उसके घिसटने के बाद दिल्‍ली मेट्रो की तरफ से मृतक महिला के दोनों बच्‍चों को 15 लाख रुपये मिले थे। महिला इंद्रलोक से नांगलोई के लिए जा रही थी। लेकिन दूसरी घटना के तुरंत बाद डीएमआरसी ने मुआवजे की राशि बढ़ा दी है। दो महीने के अंदर यह दूसरी बार है जब दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो के अंदर किसी भी प्रकार की घटना होने पर एक्‍स ग्रेशिया यानि क्षतिपूर्ति की धनराशि को बढ़ाया गया है।

डीएमआरसी की तरफ से दी गई सूचना में कहा गया है कि साल 2017 के नियमानुसार मेट्रो ट्रेन हादसों में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये क्षतिपूर्ति दी जाती थी लेकिन पिछली बार इसे 10 लाख रुपये बढ़ाकर 15 लाख करने के बाद अब एक बार फिर इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है।