ज्योति शिंदे, ख़बरी मीडिया
Delhi Kirari: दिल्ली की हॉट सीट मानी जाने वाली किराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। ऐसे में लोगों की निगाहे बीजेपी पर जाकर टिक गई है। राजनीतिक जानकारों की मानें को किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी भी ऐसे ईमानदार और योग्य छवि वाले नेता की तलाश कर रही है जिसे किराड़ी की जनता पसंद करती हो। और किराड़ी की जनता की पसंद केपी सिंह हैं ऐसा यहां की जनता का मानना है।
पिछले 30 सालों से किराड़ी की जनता के सुख-दुख में शामिल होना, उनकी समय-असमय मदद करना केपी सिंह की फितरत में शुमार है। असहायों को भोजन, गरीब बच्चों की पढ़ाई, गरीब महिलाओं को सबल बनाने के लिए उनकी मदद।
बीजेपी के भावी प्रत्याशी केपी सिंह ने भी चुनाव को लेकर कमर कस ली है। इस दौरान केपी सिंह किराड़ी विधानसभा में अनिल प्रधान, महेश मिश्रा के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की साथ ही चुनाव पर चर्चा भी की गई। किराड़ी की जनता भी यही चाहती है कि इस बार केपी सिंह चुनाव मैदान में उतरें ताकि किराड़ी के लोगों का भला हो सके।