लेखक-निहारिका माहेश्वरी
Parliament Winter Session LIVE: संसद का शीतकालीन सत्र सभी सत्रों से छोटा होता है यहां जनता के प्रतिनिधि जनता की समस्याओं को देश के नेताओं के सामने रखते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान व्यवधान 2.5 लाख रुपये प्रति मिनट के नुकसान के रूप में है इसलिए जनता के पैसे की इस बर्बादी ने संसद की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं जहां राज्यसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामा जारी है, जब कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट (सीट नंबर 222) से ₹500 के नोटों की गड्डियां मिलीं। ये नोट सुरक्षा अधिकारियों ने नियमित जांच के दौरान पाए। इस घटना ने संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद को जन्म दे दिया।
ये भी पढ़ेः 5 Rupee: 5 रुपए के सिक्के को लेकर बड़ी और ज़रूरी ख़बर
घटना क्या थी?
• सुरक्षा जांच: संसद की सुरक्षा टीम ने सदन के समाप्त होने के बाद रूटीन जांच की। इसी दौरान सिंघवी की सीट से नोटों का बंडल बरामद हुआ।
• सिंघवी का बयान: अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ ₹500 का एक नोट साथ रखता हूं। ये नोट कैसे और क्यों वहां पाए गए, मुझे नहीं पता।”
• राज्यसभा अध्यक्ष का बयान: अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने इस बात की जानकारी सदन में दी और कहा कि इस मामले की जांच होगी।
पक्ष-विपक्ष का विवाद
• सत्तापक्ष: बीजेपी नेताओं ने कहा कि संसद में नोटों का मिलना गंभीर मामला है। इस पर सख्त जांच होनी चाहिए।
• विपक्ष: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बिना जांच पूरी किए किसी का नाम लेना गलत है।
अब क्या होगा?
इस घटना की जांच शुरू हो गई है। यह अभी साफ नहीं है कि नोट असली थे या नकली। सुरक्षा टीम यह पता लगाएगी कि नोट वहां कैसे पहुंचे और किसने रखे।
इस मामले का असर
इस घटना ने संसद में बहस और खींचतान को बढ़ा दिया है। विपक्ष और सरकार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। मामला खत्म होने में अभी समय लग सकता है साथ ही फिर जनता के मुद्दों पर ध्यान भटकाकर राजनीति चमकाने की एक कोशिश जो सरोकार से कोसो दूर है।