Delhi: कनॉट प्लेस जाना लेकिन इस रेस्टोरेंट में गलती से डोसा मत खाना!

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के एक रेस्टोरेंट से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के सबसे ज्यादा महंगा इलाका कनॉट प्लेस (Connaught Place) के एक रेस्तरां में डोसे में आठ कॉकरोच (Cockroaches) निकला है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। एक शख्स ने जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया तो कुछ ही घंटों में पांच लाख से अधिक लोगों ने इसे देख लिया। वीडियो में घटना 7 मार्च की बताई गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के छात्रों के छात्रों के लिए खुशखबरी..खाते में 20 मार्च तक आएंगे 5 हजार रुपये

वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, महिला और उसका दोस्त भोजन के लिए madras cafe रेस्तरां में गए थे। महिला का नाम इशानी बताया जा रहा है उन्होंने वहां सादा डोसा (Dosa) ऑर्डर किया, लेकिन परोसे गए डोसे में कई काले धब्बे दिखे। उन्होंने जब इस गौर से देखा तो इसमें 8 कॉकरोच निकले। उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। इस दौरान रेस्तरां के एक कर्मचारी ने डोसे की प्लेट को हटा दी। इसके बाद महिला ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं, एनडीएमसी के प्रवक्ता ने घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है।

ये भी पढे़ंः कोरोना काल में वसूली गई 15% फीस वापसी पर बड़ा अपडेट पढ़िए

Pic Social Media

इशानी ने इसको लेकर कहा कि हमने दो डोसा ऑर्डर किए। मैंने एक मैसूर प्लेन डोसा ऑर्डर किया। जब मैंने डोसा को खोला, तो मुझे कुछ काले धब्बे दिखे। मैंने उसे ध्यान से देखा तो पता चला कि काले धब्बे नहीं छोटे-छोटे कॉकरोच थे। हां, मुझे डोसे में मरे हुए कॉकरोच मिले, मैं हैरान रह गई। मैंने तुरंत अपने दोस्त से हमें दिए गए डोसे का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कहा। हम रिकॉर्डिंग कर ही रहे थे कि एक वेटर जल्दी से आया और हमारी प्लेट ले गया।

Pic Social Media