Delhi: रेहड़ी-पटरी वालों को CM केजरीवाल का बड़ा तोहफ़ा

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने (CM Arvind Kejriwal) रेहड़ी पटरी वालों को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली के रेहड़ी पटरी वालों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वालों का एक सर्वे करेगी। इस सर्वे के बाद रिपोर्ट के आधार पर रेहड़ी पटरी वालों को दुकान लगाने के लिए स्थाई जगह दे दी जाएगी। इसके साथ ही ट्रैफिक की कोई दिक्कत न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
ये भी पढ़ेंः जानिए अचानक क्यों चर्चा में आईं ग्रेटर नोएडा की CEO मेधा रूपम?

सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने दिल्ली के रेहड़ी पटरी वालों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम ने वीडियो के जरिए कहा कि जब से एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से हम एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। दिल्ली के सभी रेहड़ी पटरी वाले भाई बहनों के लिए एक अच्छी खुशखबरी है। हम समझते है कि सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी लगा कर काम करना कितना कठिन होता है। कभी उन्हें पुलिस परेशान करती है, कभी कमेटी के लोग , कभी अधिकारी आकर परेशान करते हैं।

Pic Social Media

हम चाहते है उन्हें इन परेशानियों से छुटकारा मिल जाए और वो भी इज्जत के साथ अपना काम कर सकें। अपनी दुकान लगा सकें। सीएम ने आगे कहा कि रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाने वाले बेहद गरीब परिवारों से आते है जो अपना घर चलाने के लिए छोटा मोटा काम करने के लिए मजबूर है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन लोगों को भी अच्छी जिंदगी दें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः Noida में हीरा स्वीट्स से लेकर येलो चिली तक हड़कंप क्यों मचा है?

Pic Social Media

दुकान लगाने के लिए मिलेगी स्थाई जगह

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ऐसी सभी दुकानों का हम एक सर्वे कराएंगे। जहां-जहां उनकी दुकानें हैं वहां उनका एक सर्वे किया जाएगा। सर्वे में देखा जाएगा कि किस जगह कितने दुकानदार है, कौन-कौन कहां दुकान लगाता है। किस किस तरह की दुकानें लगती हैं। सीएम ने कहा सर्वे के बाद फिर हम उन के लिए उनकी दुकान लगाने का व्यवस्था करेंगे। इस सर्वे में कुछ महीनें लगेंगे। फिर वो अपनी दुकान बिना किसी समस्या के चला सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ये सिस्टम लागू होने के बाद फिर उन से कोई रिश्वत नहीं मांग पाएगा। फिर उन्हें न कोई पुलिस वाला, न कमेटी वाला, न अधिकारी परेशान करेंगे। ऐसी व्यवस्था करेंगे कि आस पास के किसी भी दुकान वाले को भी परेशानी न हो। सफाई का भी ख्याल रखा जाएगा और सब लोगों को इस तरीके से बैठाया जाएगा कि किसी को ट्रैफिक की भी दिक्कत न हो।