दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, इस वजह से ऋषभ पंत पर लगा बैन

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियम लीग के 62वें मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना बेंगलुरु से है जहां हार और जीत दोंनो टीम का आगे का रास्ता तय करेगा तो वहीं मैच से पहले दिल्ली को बड़ा झटका तब लगा जब बीसीसीआई (BCCI) ने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक मैच के लिए बैन कर दिया।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: CSK पर जीत के बाद गिल को हुआ लाखों का नुकसान, BCCI ने ठोका भारी जुर्माना

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट को लेकर कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लगा है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 मई को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेलने उतरी थी। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स अपने समय से पहले पारी को खत्म नहीं कर पाई थी। ऐसे में ऋषभ पंत पर जुर्माने के साथ-साथ अब एक मैच का बैन भी लगा है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस में फिलहाल बरकरार है। दिल्ली की टीम अब तक कुल 12 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसने 6 में जीत हासिल कर कुल 12 अंक जुटाए हैं। टीम के पास अभी मौका है कि वह 16 अंक तक पहुंचे लेकिन उसके लिए उसे अपने दोनों ही मैच में जीत हासिल करनी होगी। सिर्फ जीत ही नहीं, दिल्ली को अपने रनरेट को भी बेहतर करना होगा।

आईपीएल ने ऋषभ पंत को सस्पेंड करने के फैसले की जानकारी देते हुए एक प्रेस रिलीज जारी किया है। आईपीएल की प्रेस रिलीज के अनुसार “दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सात मई 2024 को आईपीएल के 56वें मैच के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट बना रखा था।”

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः T20 विश्वकप के बाद कौन होगा टीम इंडिया का नया कोच, जय शाह ने दिया जवाब

आईपीएल 2024 का 62वां मुकाबला रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आरसीबी के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अगर इस मैच में बेंगलुरु को हार मिलती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। वहीं, दिल्ली हार के बावजूद इस दौड़ में बनी रहेगी। दिल्ली की टीम अंक तालिका में 12 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है।

बेंगलुरु का दिल्ली पर दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें बेंगलुरु ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली ने 11 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोड़, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन।

दिल्ली कैपिटल्स: जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नाइब, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।