Delhi News: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है।
Delhi News: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) परिसर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एएसआई (ASI) की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 9 बजकर 22 मिनट की बताई जा रही है। मृतक एएसआई दिल्ली पुलिस के सिक्योरिटी विंग (Security Wing) में तैनात थे और उस वक्त कोर्ट में ड्यूटी कर रहे थे। देखिए वीडियो…
ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?
मुस्कुराते हुए दाखिल हुए थे कोर्ट परिसर में
घटना का पूरा दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि एएसआई मुस्कुराते हुए, कंधे पर बैग लटकाए कोर्ट परिसर में प्रवेश करते हैं। वे अपनी एक महिला सहयोगी से हाथ मिलाते हैं और फिर एस्केलेटर की ओर बढ़ते हैं।
चंद कदमों बाद अचानक गिर पड़े ज़मीन पर
जैसे ही एएसआई कुछ कदम आगे बढ़ते हैं, वे अचानक संतुलन खो बैठते हैं और ज़मीन पर गिर पड़ते हैं। आसपास मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग तुरंत उनकी ओर दौड़ते हैं और उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
घायल अवस्था में उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है।

इस घटना से पूरे दिल्ली पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक एएसआई के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सहकर्मियों का कहना है कि कुछ ही देर पहले तक वह बिल्कुल सामान्य थे और किसी भी तरह की परेशानी नहीं दिख रही थी।
तनावपूर्ण ड्यूटी पर फिर उठे सवाल
तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में हुई यह अचानक और दुखद घटना एक बार फिर पुलिसकर्मियों की तनावपूर्ण ड्यूटी और लगातार काम के दबाव पर सवाल खड़े करती है। बिना रुके और लगातार सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की अनदेखी पर यह एक गंभीर चेतावनी मानी जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Cyber fraud: I’m Not a Robot पर क्लिक से पहले सावधान, सेकेंड्स में अकाउंट होगा खाली!
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बता दें कि मृतक एएसआई की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। वे मूल रूप से मध्य प्रदेश के निवासी थे और फिलहाल नरेला में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। अचानक हुई इस मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कोर्ट परिसर में मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए और वहां गहरा शोक का माहौल बन गया।

