Delhi Aiims

Delhi Aiims: दिल्ली एम्स से वाक़ई अच्छी ख़बर आ गई

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Aiims से जुड़ी अच्छी खबर पढ़िए

Delhi Aiims: दिल्ली एम्स से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज और देखभाल में सुधार लाने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में एक और क्रिटिकल केयर ब्लॉक खोला जाएगा। दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में खुलने वाला यह क्रिटिकल केयर ब्लॉक (Critical Care Block) जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के कैंपस में बनाया जाएगा। यह जानकारी इस प्रमुख अस्पताल के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास ने दी। इस ब्लॉक की क्षमता 200 मरीजों की होगी।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों को नए साल पर परिवहन विभाग का तोहफ़ा!

Pic Social Media

200 से बढ़कर 400 बेड की हो जाएगी क्षमता

इस ब्लाक के बनने से एम्स के क्रिटिकल केयर ब्लॉक की क्षमता 200 से बढ़कर 400 बेड की हो जाएगी। एम्स के निदेशक प्रो. एम श्रीनिवास ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह न सिर्फ एक अतिरिक्त सुविधा होगी, बल्कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को संभालने की क्षमता और तौर-तरीकों को भी बलेगी। इस नए ब्लॉक में सबसे गंभीर मरीजों के इलाज के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण को भी लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Delhi: दिल्ली के पुजारी और ग्रंथी को हर महीने 18,000 रुपए देंगे… केजरीवाल ने की घोषणा, कल से रजिस्ट्रेशन

इमरजेंसी वार्ड का विस्तार, मरीजों को मिलेगी राहत

दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास के अनुसार यह क्रिटिकल केयर ब्लॉक मौजूदा इमरजेंसी वार्ड का बड़ा रूप होगा। इसके अगले 2 सालों में तैयार होने की पूरी संभावना है। इसमें गंभीर और जरूरी मामलों के इलाज के लिए उन्नत चिकित्सा तकनीकें होंगी। वर्तमान इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) में 200 बेड हैं। औसतन करीब 700 से 800 मरीज हरदिन एम्स इमरजेंसी में इलाज के लिए आते हैं। कई मरीज भर्ती नहीं हो पाते हैं। बेड खाली नहीं होने से वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है।

इमरजेंसी का लोड होगा कम

डॉ. एम. श्रीनिवास (Dr. M. Srinivas) ने मुताबिक नए क्रिटिकल केयर ब्लॉक में 200 बेड बढ़ने से कुछ हद तक इमरजेंसी का लोड कम होगा। क्रिटिकल केयर ब्लॉक के साथ ही एक संक्रामक रोग केंद्र भी स्थापित किए जाने की संभावना है। दिल्ली एम्स पूरे भारत में सभी एम्स में मरीजों को निर्बाध रूप से रेफर करने की सुविधा के लिए वन एम्स रेफरल पॉलिसी पर भी काम करता है। कोरोना के दौरान बने टेलीकंसल्टेशन नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है।