दीपक चौरसिया और ज़ी न्यूज़ का रिश्ता ख़त्म!

TOP स्टोरी TV

टीवी मीडिया में वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो दीपक चौरसिया और ज़ी न्यूज़ का रिश्ता लगभग ख़त्म माना जा रहा है। पिछले कुछ समय से वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के बारे में ख़बर थी कि वो ज़ी न्यूज़(Zee News) छोड़ रहे हैं। हालांकि इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है।

आपको बता दें दीपक चौरसिया बतौर Consulting Editor जनवरी 2023 में ज़ी न्यूज़ का हिस्सा बने थे। फिलहाल वो ज़ी न्यूज़ के प्राइम टाइम शो ताल ठोक के 5 बजे- और रात 8 बजे- कसम संविधान की होस्ट कर रहे हैं। ख़बर ये भी आ रही है दीपक चौरसिया अगर ज़ी न्यूज़ छोड़ते हैं वो किसी नैशनल चैनल का बॉस बन सकते हैं।

पत्रकारिता में अपने लंबे सफर के दौरान उन्होंने अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई खास इंटरव्यू किए हैं। उस दौरान मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इसके अलावा इंटरव्यू वाली इस लिस्ट में पीवी. नरसिम्हा राव, एच.डी देवगौड़ा और आई.के. गुजराल जैसी तमाम राजनीतिक शख्सियतें भी शामिल हैं। वहीं उन्होंने देश का हर प्रमुख चुनाव भी कवर किया है।

आपको बता दें कि जब दीपक चौरसिया ने मोदी का वर्ष 2002 में इंटरव्यू किया था, उसी समय उन्होंने राजनीति की हवा भांपते हुए मोदी से उनकी प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर सवाल किया था। इसके बाद वर्ष 2008 में मोदी का एक इंटरव्यू लेते समय भी उन्होंने इस मामले पर बात की थी। इसके अलावा वर्ष 2012 में एक इंटरव्यू में उन्होंने मोदी से साफ-साफ पूछ लिया था कि वह उन्हें पीएम के रूप में देखना चाहते हैं, क्या आप मुझे शुभकामनाएं देंगे। उस इंटरव्यू में दीपक चौरसिया ने यह भी कहा था कि एक मतदाता के रूप में यह मेरी राय है। इसके अलावा 2014 और 2019 में भी उन्होंने मोदी का इंटरव्यू किया था, जिसमें मोदी ने तमाम मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिए थे।

दीपक चौरसिया इससे पहले भारत एक्सप्रेस,’न्यूज नेशन’ में कंसल्टिंग एडिटर के पद पर कार्यरत थे और वह पूर्व में ‘दूरदर्शन’, ‘आजतक’, ‘इंडिया न्यूज’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में विभिन्न पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।