DDA Flat

DDA Flat: दिल्ली में डीडीए फ्लैट लेने का मौका..ये रही डिटेल

TOP स्टोरी दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

DDA Flat: दिल्ली में डीडीए फ्लैट लेने वालों के लिए अच्छी खबर

DDA Flat: अगर आप भी राजधानी दिल्ली में अपना खुद का फ्लैट (Flat) लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि दिल्ली में DDA तीन नई हाउसिंग स्कीम (Housing Scheme) लाया है। इन तीनों हाउसिंग स्कीम को हर वर्ग की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इन योजनाओं को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज लॉन्च किया गया है। DDA ने जो योजनाएं निकाली हैं उसमें सबका घर आवास योजना (Sabka Ghar Housing Scheme), श्रमिक आवास योजना स्पेशल हाउसिंग योजना शामिल है। सभी योजनाओं में आवेदन और फ्लैट आवंटन की डेट तय कर ली गई हैं। हाल ही में DDA ने स्पेशल हाउसिंग स्कीम (Special Housing Scheme) में आवेदन और आवंटन की डेट को आगे बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ेंः New City: दुबई-न्यूयॉर्क की तर्ज पर बसेगा ग्रेटर नोएडा से जुड़ा ये शहर..पहले 6 लाख लोग बसेंगे

Pic Social Media

कितनी है फ्लैटों की संख्या?

आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) की स्पेशल हाउसिंग स्कीम में फ्लैटों की बिक्री ई-नीलामी के जरिए होगी। इसके लिए पहले से ही प्राधिकरण ने डेट फाइनल कर लिया है। DDA ने इस स्कीम के तहत उन 110 फ्लैटों बिक्री के लिए रखा है, जो पिछली योजना में बच गए थे। इस योजना में हाई इनकम ग्रुप (HIG), मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) और लो इनकम ग्रुप (LIG) वर्गों के लोग आवेदन कर सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

चुनाव के चलते हुआ बदलाव

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने इस आवास योजना की शुरुआत 6 जनवरी को ही की थी। जिसके लिए आवेदन 14 जनवरी से खोले गए। वहीं, 4 फरवरी को ईएमडी जमा करने की लास्ट डेट थी। जिसको दिल्ली में चल रहे चुनावों को देखते हुए आगे बढ़ा दिया गया है। ईएमडी जमा करने की लास्ट डेट को एक हफ्ता बढ़ाकर 17 फरवरी कर दिया गया है। इसके साथ ही जो 11 फरवरी को ई-नीलामी होने वाली थी, उसकी तारीख 18 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Noida: स्कूलों में बम की धमकी देने वाला स्टूडेंट निकला..अरेस्ट

Pic Social Media

कितनी होगी बयाना राशि?

ई-नीलामी में शामिल होने के लिए बयाना राशि जमा करनी होगी। अब बदली हुई तारीख (18 फरवरी) से पहले एलआईजी (1 बीएचके) के लिए 4,00,000 रूपये, एमआईजी (2 बीएचके) के लिए 10,00,000 रूपये और एचआईजी (3 बीएचके) के लिए 15,00,000 रूपये बयाना राशि के तौर पर जमा करनी होगी।

आपको बता दें कि डीडीए की पहली योजना सबका घर आवास योजना है। इसके योजना में फ्लैट सिरसपुर, नरेला और लोकनायक पुरम में बनाए गए हैं। जिसमें EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैटों पर लोगों को 25% की छूट भी मिलेगी। इसके तहत महिलाएं, युद्ध विधवाएं, भूतपूर्व सैनिक और वीरता या अर्जुन पुरस्कार विजेता, विकलांग और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों को रखा गया है। इस योजना के तहत कुल 6,810 फ्लैट निकाले गए हैं। इन फ्लैटों की कीमत 13-24 लाख के बीच होगी।

DDA की दूसरी स्कीम खास श्रमिकों के लिए है, जिसके तहत फ्लैट्स पर 25% छूट की छूट मिलेगी। इस योजना में वह लोग शमिल होंगे जो 31.12.2024 को या उससे पहले निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में रजिस्टर्ड हैं। वहीं, पीएम विश्वकर्मा योजना में रजिस्टर्ड लोग भी इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसमें फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे। प्राधिकरण ने इस योजना में टोटल 700 फ्लैट्स हैं, जो नरेला पॉकेट 3, 4, 5, 6 सेक्टर में बनाए गए हैं। EWS वर्गों के लिए बनाए गए इन फ्लैट्स की कीमत 11. 54 लाख से 11.67 लाख तक रहेगी। वहीं, इसमें 25 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलने पर इनकी कीमत 8.65 लाख पहुंच जाएगी।