Noida में ‘साइबर फ्रॉड गैंग’ गिरफ्तार

Cyber क्राइम

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग को धर दबोचा है जो साइबर फ्रॉड के जरिए लोगों को बेवकूफ़ बनाकर लाखों रुपए वसूलते थे। नोएडा सेक्टर 63 पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पैसों के लिए मजबूर लोगों को लोन देने का झांसे में डालकर लूटते थे। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से 5 लाख कैश ,फर्जी लोन लेटर,लैपटॉप,और कई मोबाइल भी बरामद हुआ है।

सेक्टर 63 के कॉल सेंटर से चल रहे है इस गैंग ने 100 से ज्यादा लोगों को लोन देने के नाम पर अपना शिकार बनाया है। गैंग सोशल मीडिया के माध्यम से नंबर लेकर लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, फाइनेंस लोन हब और कई निजी बैंकों में लोन दिलाने के नाम पर फाइल चार्ज, ईसीएस चार्ज और जीएसटी के नाम पर रुपये जमा करवाकर हड़प जाते थे। आरोपियों ने हड़पे हुए रकम से फ्लैट, दुकान और वाहन भी खरीद चुके हैं।

यही नही आरोपियों ने बताया कि वो 20 हजार देकर बैंक एकाउंट ही खरीद लेते थे और हड़पे हुए रकम को उसी में डलवाते थे। हालांकि पुलिस ने कार्यवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और गैंग के बाकी लोगों की तलाश भी जारी है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi