Cyber Crime

Cyber Crime: सिर्फ 50 सेकेंड में खाली हो रहा है बैंक अकाउंट

Cyber क्राइम Trending
Spread the love

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 50 सेकंड का वीडियो या ऑडियो अपलोड करना खतरनाक साबित हो सकता है।

Cyber Crime: सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platforms) पर 50 सेकंड का वीडियो या ऑडियो अपलोड करना खतरनाक साबित हो सकता है। साइबर ठग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) तकनीक की मदद से नकली आवाज बनाकर नाते-रिश्तेदारों से ही मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक, 50 सेकंड से छोटी ऑडियो-वीडियो क्लिप हो तो ठगी (Fraud) से काफी हद तक बचा जा सकता है। पढ़ें पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेः Google पर भूलकर भी ना सर्च करें ये Topic..सीधे जेल होगी!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि साइबर (Cyber) हमले से बचाव को लेकर हुई कार्यशाला में साइबर सेल प्रभारी विनोद कुमार यादव, साइबर क्राइम अफसर जय प्रकाश सिंह, अनमोल सिंह और सूरज ने कहा कि साइबर जालसाज हर 15 दिन में ठगी का कोई नया तरीका ईजाद कर ले रहे हैं। लेकिन, कुछ बातों का ध्यान रखकर इनसे बचा जा सकता है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बिंदु आपकी सजगता है।

OTP का पूरा पढ़ें मैसेज

मोबाइल पर OTP आए तो उसे ठीक से पढ़ लें। इससे पता लग जाएगा कि OTP आया क्यों है। गलती तब होती है, जब बिना मैसेज पढ़े किसी को OTP बता देते हैं। इससे ठग हजारों-लाखों रुपये का चूना लगा देते हैं।

ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन हटाएं

बच्चे अक्सर मोबाइल फोन पर गेम खेलते हैं। इनमें कई गेम ऐसे होते हैं, जिनका ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन (Online Subscription) लेना पड़ता है। बच्चे बिना बताए एटीएम या फिर क्रेडिट कार्ड से गेम को ऑनलाइन खरीद लेते हैं। इसमें एक बार ही OTP की जरूरत होती है। फिर, बगैर OTP के खाते से पैसा कटता रहता है। इस सेटिंग को तुरंत बदल दें।

चक्षु पोर्टल पर नंबर कराएं ब्लॉक

फोन पर बैंक KYC, बिजली, गैस कनेक्शन, इंश्योरेंस पॉलिसी, ऑनलाइन नौकरी, लोन, ऑफर, गिफ्ट, लॉटरी या फर्जी कस्टमर केयर जैसे फोन बारंबार आते हों तो इनकी चक्षु पोर्टल पर शिकायत करके ब्लॉक करा सकते हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः 40 की उम्र में NPS में शुरू किया निवेश, कैसे मिलेगी ₹50,000 पेंशन, NPS-UPS में क्या फर्क?

ऐसे पता करें, आपके नाम से कितने सिम

अक्सर हमारे आधार कार्ड (Aadhar Card) का दुरुपयोग करके कई सिम जारी करा लिए जाते हैं। इसका पता तब लगता है, जब इस सिम से कोई अपराध पकड़ा जाता है। आपके नाम से कितने सिम अलॉट हैं, इसे sancharsaathi.gov.in पर जाकर सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज पर क्लिक करने के बाद टैफकोप के विकल्प पर क्लिक करके जान सकते हैं।

व्हाट्सएप हैक होने से बचें

अनजान फाइल को फोन में डाउनलोड न करें। खासकर उन फाइलों को जिनमें डॉट एपीके लिखा हो। इसे डाउनलोड करने पर व्हाट्सएप हैक हो सकता है। 405अनजान मोबाइल नंबर# डायल करने से भी व्हाट्सएप हैक हो सकता है।

फोन चोरी होने पर तुरंत दें सूचना

बैंक अकाउंट से जुड़े फोन के चोरी होने या गुम होने पर खाता ब्लॉक कराने के साथ तुरंत सीईआईआर पोर्टल पर गुमशुदगी दर्ज कराएं। यहां फोन का ईएमईआई नंबर व अन्य जानकारी देनी होती हैं।

ऐसे ऑफर से सावधान रहें

  • पेंसिल बनाने और पैकिंग करने का काम।
  • सस्ते दामों पर ऑनलाइन गाय-भैंस बेचना।
  • ओएलएक्स पर खुद को आर्मी का जवान बताकर सामान खरीदना व बेचना।
  • घर की छत या खेत में टावर लगवाने का लालच देना।
  • स्कॉलरशिप, सरकारी योजना और शादी की राशि देने के नाम पर।
  • सरकारी नौकरी के नाम पर पत्र देना।
  • एटीएम बूथ पैसे निकालने की मदद करना।
  • शेयर ट्रेडिंग या निवेश के नाम पर पैसा कई गुना करना।

शिकायत यहां करें

  • 1930
  • cybercrime.gov.in