IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में 59 मैच हो गए है। लेकिन अभी तक किसी भी टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिल पाया है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स को छोड़कर बाकी सभी 8 टीमों में अभी भी प्लेऑफ के लिए जंग जारी है। अब आईपीएल के 59वें मैच में गुजरात ने चेन्नई को मात देकर प्लेऑफ (Playoffs) के लिए अपने रास्ते खोल लिए है। जबकि पिछले साल की विजेता चेन्नई (Chennai) की राह मुश्किल कर दी है।
ये भी पढ़ेः T20 विश्वकप के बाद कौन होगा टीम इंडिया का नया कोच, जय शाह ने दिया जवाब
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए मैच में सीएसके के सामने गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए कप्तान शुभमन गिल के 104 और साई सुदर्शन के 103 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर के खेल में 3 विकेट पर 232 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। सीएसके के गेंदबाज गुजरात के बैटिंग के सामने जूझते नजर आये और तुषार देशपांडे के अलावा कोई भी गेंदबाज कोई विकेट नहीं मिल सका।
232 रन के जवाब में चेन्नई (Chennai) की बल्लेबाजी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और केवल 10 रन के स्कोर पर ही उसके 3 विकेट गिर गए। जिसमें कप्तान गायकवाड़ का भी विकेट शामिल था। इसके बाद डेरिल मिचेल 63 रन और मोईन अली 56 रन ने जरूर पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन उसे जीत में नहीं बदल सके। गुजरात के तरफ से मोहित शर्मा ने 3 विकेट लिए तो वहीं राशिद खान ने 2 और उमेश यादव और संदीप को 1-1 विकेट मिले।
चेन्नई पर गुजरात (Gujarat) की 35 रन की जीत ने टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ा दिया है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात को किसी भी कीमत पर जीत चाहिए थी। वहीं हार ने चेन्नई के लिए अंतिम चार की राह मुश्किल कर दी है। 12 मैचों में चेन्नई के 12 पॉइंट हैं। लखनऊ और दिल्ली के भी इतने ही मैच में इतने ही पॉइंट हैं। राजस्थान और केकेआर के 16 जबकि हैदराबाद के 14 पॉइंट हैं।
इस वक्त अंक तालिका में टॉप दो स्थान पर काबिज टीम कोलकाता और राजस्थान (Rajasthan) का स्थान प्लेऑफ में पक्का नजर आ रहा है। इन दोनों के पास 11-11 मुकाबलों के बाद 16 अंक हैं। अपने बचे हुए तीन मैच में सिर्फ 1 जीत से ही इन टीमों का टिकट पूरी तरह से पक्का हो जाएगा। इसमें से एक मैच दोनों टीमें आपस में खेलेगी।
ये भी पढ़ेः T20 WC से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, NZ के इस खतरनाक खिलाड़ी ने लिए संन्यास
राजस्थान (Rajasthan) को चेन्नई और पंजाब से खेलना बाकी है जबकि कोलकाता बाकी दो मुकाबले मुंबई और गुजरात से खेलना है। सनराइजर्स हैदराबाद 14 अंकों पर है और अभी उसे दो मैच और खेलना है। बाकी बची 6 टीमों में प्लेऑफ की दावेदारी इस टीम की सबसे मजबूत है। चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के 12-12 अंक हैं। इन सबके लिए अगले दो मैच में जीत जरूरी है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने लगातार छह मैच हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जीत का चौका लगाया है। गुजरात की टीम ने भी चेन्नई को हराकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इन दोनों ही टीमों के पास अगले बचे दो मैच जीतकर 14 अंकों तक पहुंचने का मौका है। अगर ऊपर की टीमों भी 14 अंकों तक रह जाती हैं तो बैंगलोर और गुजरात भी प्लेऑफ की रेस में जगह बना सकती है। फैसला बेहतर नेट रन रेट के आधार पर होना है।