क्रिकेटर शुभमन-सिंगर तरसेम बताएंगे वोट का महत्व: पंजाब चुनाव आयोग ने स्टेट आइकॉन बनाया

Trending पंजाब

Punjab Lok Sabha Elections: क्रिकेटर शुभमन-सिंगर तरसेम वोट (Vote) का महत्व बताएंगे। क्योंकि पंजाब चुनाव आयोग ने स्टेट आइकॉन बनाया है। पंजाब में आगामी लोसकभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में वोटिंग का ग्राफ बढ़ाने के लिए पंजाब निर्वाचन आयोग ने भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubhman Gill) व पंजाबी एक्टर-गायक तरसेम जस्सड़ (Tarsem Jasad) को स्टेट आइकॉन बनाया है। मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि दोनों युवाओं में काफी लोकप्रिय है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब को मान सरकार का तोहफा..पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी का बटाला में टेक्निकल कैंपस शुरू

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पंजाब निर्वाचन आयोग (Punjab Election Commission) ने भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल व पंजाबी एक्टर-गायक तरसेम जस्सड़ को स्टेट आइकॉन बनाया है। मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि दोनों युवाओं में काफी लोकप्रिय है। वहीं चुनाव में 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए इसके माध्यम से वोटर जागरूकता के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे।

शुभमन गिल और तरसेम से प्रभावित होंगे युवा

मुख्य चुनाव अधिकारी ने आशा व्यक्त की कि पहली बार मतदान करने वाले लड़के-लड़कियां शुभमन गिल और तरसेम जस्सड़ से प्रभावित होकर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं उन्होंने अन्य आयु वर्ग के लोगों से भी वोट करने की अपील की। वोटर जागरूकता मुहिम (Voter Awareness Campaign) के लिए निर्वाचन आयोग कई तरह के प्रोग्राम तैयार कर रहा है। इसमें आम लोगों को शामिल किए जाएंगे।

2 करोड़ से अधिक मतदान करेंगे

अब तक की वोटर सूचियों (Voters lists) के अनुसार राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 12 लाख 31 हजार 916 है। इनमें पुरुष 11175220, महिलाएं 10055946, थर्ड जेंडर 750, एनआरआई 1595, दिव्यांग मतदाता 165410 और सर्विस मतदाता 106635 हैं। पंजाब में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 24433 है। इनमें शहरी मतदान केंद्रों की संख्या 7648 और ग्रामीण मतदान केंद्रों की संख्या 16785 है।