Delhi

Delhi यूनिवर्सिटी के छात्रों को CM रेखा गुप्ता का तोहफा, स्पेशल बस सेवा शुरू करने का ऐलान

दिल्ली राजनीति
Spread the love

Delhi की सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों को बड़ी सौगात देते हुए स्पेशल बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

Delhi News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों को बड़ी सौगात देते हुए स्पेशल बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह सेवा डीयू कैंपस (DU Campus) के आसपास के रूट्स पर उपलब्ध होगी, जिससे छात्रों को बेहतर और सुविधाजनक परिवहन मिल सकेगा। बता दें कि डीयू के सोशल सेंटर स्कूल (Social Center School) में नए शैक्षणिक सत्र के उद्घाटन समारोह के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने इस पहल की जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

छात्रों के लिए फिर शुरू होगी ‘युवा विशेष बस’

सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने अपने संबोधन में कहा, ‘जब मैं छात्रा थी, तब दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए एक विशेष बस सेवा हुआ करती थी। अब दिल्ली सरकार एक बार फिर ‘युवा विशेष बस’ शुरू करने जा रही है, जो डीयू की ओर जाने वाले रूट्स पर चलेगी। इस बस में सफर के दौरान थोड़ा सा म्यूजिक भी बजेगा। यह मेरी ओर से छात्रों के लिए रक्षाबंधन से पहले एक तोहफा है।’ यह बस सेवा छात्रों के लिए सुविधाजनक और किफायती परिवहन सुनिश्चित करेगी।

ये भी पढ़ेंः Delhi सरकार झुग्गीवासियों को देगी नया घर, 50 हजार फ्लैट्स को लेकर योजना तैयार

कॉलेजों से स्कूलों को गोद लेने की अपील

मुख्यमंत्री ने शिक्षा और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, ‘हमारे कॉलेज दो-तीन सरकारी स्कूलों को गोद क्यों नहीं लेते? कॉलेज के छात्र सप्ताह में एक बार स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को पढ़ा सकते हैं और उन्हें प्रेरित कर सकते हैं।’ सीएम रेखा गुप्ता ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद को इस पहल के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करने का निर्देश दिया।

शिक्षा मंत्री ने ताजा की पुरानी यादें

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा, ‘दिल्ली यूनिवर्सिटी का कैंपस मेरे लिए पुरानी यादें ताजा करता है, क्योंकि मैंने यहां कई साल बिताए हैं। जब भी मैं कोई नया शैक्षणिक भवन देखता हूं, मुझे उसमें ईंटें और सामग्री नहीं, बल्कि मेडिकल प्रोफेशनल्स, इंजीनियर्स और देशभक्त नजर आते हैं।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता शिक्षा का लोकतंत्रीकरण और सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना है।

ये भी पढ़ेंः Delhi का चेहरा बदल रहा है, CM रेखा गुप्ता ने किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन

शिक्षा और परिवहन में सुधार की प्रतिबद्धता

सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने डीयू के छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार शिक्षा और परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्पेशल बस सेवा की शुरुआत न केवल छात्रों के लिए आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि उनके दैनिक जीवन को भी सुगम बनाएगी। इसके साथ ही, कॉलेजों और स्कूलों के बीच सहयोग की पहल शिक्षा के क्षेत्र में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देगी।