Punjab News: पंजाब में रजिस्ट्री करवाने वालों को CM मान ने दी बड़ी राहत

पंजाब

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) में आज से ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ की शुरुआत हो गई है। आज से सभी 23 जिलों में पंजाब सरकार (Punjab Government), आपके द्वार योजना की शुरुआत कर दी है। पंजाब के सभी जिलों के सब डिविजनों में मंत्री और विधायकों ने मोर्चा संभाल थाम लिया है और लोगों की समस्याएं की सुनवाई कर रहे हैं। साथ ही 45 सुविधाएं, जिनके लिए लोगों को सेवा केंद्रों में जाना पड़ता था, इस कैंप में उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस दौरान सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) भी कैंप का दौरा करने के लिए भांखरपुर कैंप पहुंचे।
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ में स्कूली बच्चों को शिक्षा विभाग ने दी बड़ी राहत..पढ़िए बड़ी ख़बर

Pic Social media

सीएम मान ने इस दौरान कैंप में विभिन्न विभागों के कामों का निरीक्षण भी किया। वहीं, लोगों से मुलाकात भी किए। इस दौरान महिला फायरमैन भी पहुंची। जिन्होंने अपनी समस्या बताई कि पुलिस व अन्य विभागों में फिजिकल टेस्ट के दौरान महिलाओं को छूट दी जाती है। लेकिन, फायर डिपार्टमेंट में महिलाओं को भी लड़कों की तरह 60 किलो भार उठाना होता है। सीएम भगवंत सिंह मान ने उसी समय अधिकारियों से बात की और आश्वासन दिया कि उनकी 1400 पोस्ट अभी रिजर्व हैं। जल्द ही नियम में बदलाव कर महिलाओं का टेस्ट दोबारा से करवाया जाएगा।

5 मिनट में मिला मैरिज सर्टिफिकेट

वहीं, मोगा के गांव मियांवाला में एक नव-विवाहित जोड़े को 5 मिनट में मैरिज सर्टिफिकेट दिया गया। शादी की लावें लेने के बाद जोड़ा सीधा ही कैंप पहुचे। जहां स्थानीय डीसी की तरफ से उन्हें सर्टिफिकेट हाथों-हाथ दिया गया और शगुन का चेक भी सौंपा गया।

Pic Social media

चुनाव के समय घर आते थे नेता, बाद में चंडीगढ़ आना पड़ता था

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने इस दौरान कहा कि सरकार बनने से पहले नेता आपके घर आते थे और उसके बाद आपको अपने कामों के लिए चंडीगढ़ का चक्कर लगाना पड़ता था। कोई डॉक्यूमेंट रह जाता था तो वापस जाना पड़ता था। दिहाड़ी खराब होती थी लेकिन अब से ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा। सीएम मान ने कहा कि मेरा सपना पूरा हो गया। अपने संगरूर के किराए के मकान से बोला था, सरकार शहर-कस्बों से चलेगी। आज वही हो रहा है।

सीएम मान ने अपनी इस योजना के बारे में दिसंबर 2023 में ही घोषणा कर दी थी। इसे असल रूप देने के लिए पूरी प्लानिंग हुई। वहीं, सभी मंत्री व विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वे इस दिन अपने वार्डों में ही रुकेंगे और लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। सब-डिविजनों में एसडीएम और माल विभाग के अधिकारी नेतृत्व करेंगे। आपको बता दें कि नोडल अधिकारी की भूमिका ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ब्लॉक अधिकारी व पंचायत सचिव निभा रहे हैं।

ये कैंप सुबह 10 बजे शुरू हो चुके हैं। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 1 बजे तक होगी। एक घंटे के लंच ब्रेक के बाद दूसरी शिफ्ट 2 से शाम 5 बजे तक रहेगी। सभी जिलों ने अपने-अपने स्तर पर शेड्यूल बना लिए हैं। जिन भी इलाकों में कैंप लगने हैं, वहां के लोगों को पहले ही जानकारी दे दी है।

एक छत के नीचे मिलेंगी सेवाएं

इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य लक्ष्य पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही लोक भलाई स्कीमों का लाभ पहुंचाने और नागरिकों की मुश्किलों को सुन तुरंत समाप्त करना है। अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि कैंप में प्राप्त योग्य एप्लिकेशन का पहल के आधार पर निपटारा करें।