माघी जोड़ मेले के ख़ास मौके पर CM मान की अपील.. इतिहास से जुड़ें..भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करें

पंजाब

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने माघी जोड़े मेले के खास मौके पर अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। सीएम मान ने कहा कि खिदराणा के ढाब में हुई लड़ाई ने खिदराणा को पवित्र भूमि मुक्तसर साहिब का दर्जा दिया। सभी शहीदों की याद में मनाए जाने वाले माघी जोड़ मेले (Maghi Jod Mela) के मौके पर दूर-दूर से गुरु चरणों में शीश नवाने आने वाली सभी सिख संगतों के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।
ये भी पढ़ेंः श्री मुक्तसर साहिब में श्रद्धालुओं ने किया शाही स्नान..पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी


सीएम भगवंत सिंह मान ने आगे अपील करते हुए कहा कि आइए जुड़ें अपने इतिहास के साथ और वर्तमान और भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करें। सीएम मान ने कहा कि शहीदों की याद में माघी जोड़े मेले मनाए जाते हैं। श्री मुक्तसर साहिब के युद्ध में शहीद हुए 40 शहीदों को समर्पित माघी जोड़ मेला हर वर्ष गुरुद्वारा साहिब चोरमार में मनाया जाता है।